भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना गाइडलाइन का बकायदा पालन करते हैं, मास्क भी पहनते हैं. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान को कोरोना से डर ही नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद सुलेमान को खुले मंच पर बिना मास्क के बैठे देखा गया. वह बिना मास्क के ही पूरे आयोजन में नजर आते हैं. जबकि भाषण के दौरान मुख्यमंत्री इसी कार्यक्रम में लोगों से मास्क के पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की बात कहते हैं, लेकिन उनके ही ACS कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते दिखाई दिए.
मिंटो हॉल में कार्यक्रम में बिना मास्क के दिखे ACS
सोमवार को भोपाल के मिंटो हॉल में आयुष्मान कार्ड धारिकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी बैठे थे, तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान. ऐसे में मंच पर संबोधन से पहले तक मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों ही मास्क लगाकर कार्यक्रम में मौजूद रहे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने शुरू में तो मास्क लगाया लेकिन कुछ मिनट बाद ही मास्क उतार दिया.
MP में आयुष्मान योजना के 2.5 करोड़ हितग्राही, सरकार ने 4.70 करोड़ का लक्ष्य रखा : CM शिवराज
बिना मास्क के सीएम के बाजू में बैठे रहे मोहम्मद सुलेमान
पूरे कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के ACS मोहम्मद सुलेमान बिना मास्क के ही मंच पर मुख्यमंत्री के साथ बैठे रहे. हितग्राहियों से बात करने की बात हो या उन्हें कार्ड देने और सम्मान पत्र देने की, पूरे कार्यक्रम में मोहम्मद सुलेमान बिना मास्क के ही दिखे. इस कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से पूरे प्रदेश में लोग देख रहे थे. ऐसे में इसका कितना असर लोगों पर पड़ेगा, यह भी एक विचार की बात है.