ETV Bharat / state

Bhopal News: दूशरी युवती की जगह दे रही थी GNM की परीक्षा, मास्क उतारा तो सच आया सामने

भोपाल में जीएनएम की परीक्षा के दौरान दूशरी युवती की कॉपी लिखते हुए एक युवती को पकड़ा गया है. मास्क लगाकर युवती पेपर दे रही थी लेकिन निरीक्षकों के सामने पोल खुल गई. मामले में दोनों युवतियों

gnm exam in bhopal
भोपाल जीएनएम परीक्षा में पकड़ी गई युवती
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:03 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में अपनी जगह दूसरे से परीक्षा दिलवाने का मामला सामने आया है. जीएनएम की परीक्षा में एक युवती को दूसरी युवती का पेपर देते हुए पकड़ा गया है. भोपाल के कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरी युवती को बैठकर परीक्षा दे रही थी. इसी बीच चेकिंग स्टॉफ परीक्षा स्थल पर पहुंचा तो मास्क लगाकर परीक्षा दे रही युवती पर शक हुआ और जैसे ही टीम के सदस्यों ने उससे मास्क हटाने को कहा तो वह परीक्षा स्थल से भागने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को भागने से रोका, मास्क हटाकर उसके प्रवेश पत्र से जब फोटो से मिलान किया गया. तब जाकर पता चला कि वह किसी और अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा लिख रही थी.

दूशरे की कॉपी लिखना पड़ा भारी: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने के उप निरीक्षक मुकेश स्थापक ने बताया कि थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. गुरुवार को इसका दूसरा पेपर चल रहा था. इसी दौरान जीएनएम की परीक्षा में एक युवती को दूसरी युवती का पेपर देते हुए पकड़ा गया है. परीक्षा कक्ष में मौजूद पर्यवेक्षक ने जब उसके प्रवेश पत्र और पहचान पत्र चेक किए तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. बाद टीम ने गोविंदपुरा थाने पहुंचकर पेपर दे रही युवती के खिलाफ और उस अभ्यार्थी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Must Read: परिक्षाओं से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

बीएससी नर्सिंग पासआउट है युवती: कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की परीक्षा में गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. जितेंद्र माहोर परीक्षा के पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे थे. शुरूआती जांच में पकड़ी गई युवती ज्योति चौरे भोपाल के ही लम्बाखेड़ा की रहने वाली है वह बीएससी नर्सिंग पासआउट है और जीएनएम की अभ्यार्थी कविता कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची थी. जांच करने पर पता चला कि कविता कुमार मंडीदीप के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी जिसे कस्तूरवा अस्पताल परीक्षा केंद्र दिया गया था. यह गडबड़ी सामने आने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई. पुलिस ने आरोपी ज्योति चौरे और कविता कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपी युवतियों की गिरफ्तारी हो गई है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में अपनी जगह दूसरे से परीक्षा दिलवाने का मामला सामने आया है. जीएनएम की परीक्षा में एक युवती को दूसरी युवती का पेपर देते हुए पकड़ा गया है. भोपाल के कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरी युवती को बैठकर परीक्षा दे रही थी. इसी बीच चेकिंग स्टॉफ परीक्षा स्थल पर पहुंचा तो मास्क लगाकर परीक्षा दे रही युवती पर शक हुआ और जैसे ही टीम के सदस्यों ने उससे मास्क हटाने को कहा तो वह परीक्षा स्थल से भागने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को भागने से रोका, मास्क हटाकर उसके प्रवेश पत्र से जब फोटो से मिलान किया गया. तब जाकर पता चला कि वह किसी और अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा लिख रही थी.

दूशरे की कॉपी लिखना पड़ा भारी: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने के उप निरीक्षक मुकेश स्थापक ने बताया कि थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. गुरुवार को इसका दूसरा पेपर चल रहा था. इसी दौरान जीएनएम की परीक्षा में एक युवती को दूसरी युवती का पेपर देते हुए पकड़ा गया है. परीक्षा कक्ष में मौजूद पर्यवेक्षक ने जब उसके प्रवेश पत्र और पहचान पत्र चेक किए तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. बाद टीम ने गोविंदपुरा थाने पहुंचकर पेपर दे रही युवती के खिलाफ और उस अभ्यार्थी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Must Read: परिक्षाओं से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

बीएससी नर्सिंग पासआउट है युवती: कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की परीक्षा में गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. जितेंद्र माहोर परीक्षा के पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे थे. शुरूआती जांच में पकड़ी गई युवती ज्योति चौरे भोपाल के ही लम्बाखेड़ा की रहने वाली है वह बीएससी नर्सिंग पासआउट है और जीएनएम की अभ्यार्थी कविता कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची थी. जांच करने पर पता चला कि कविता कुमार मंडीदीप के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी जिसे कस्तूरवा अस्पताल परीक्षा केंद्र दिया गया था. यह गडबड़ी सामने आने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई. पुलिस ने आरोपी ज्योति चौरे और कविता कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपी युवतियों की गिरफ्तारी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.