भोपाल। राजधानी में गुरुवार को पुलिस विभाग होली मना रहा था. इसी बीच भोपाल के नेहरू नगर रोड पर एसीपी के ड्राइवर ने पुलिस वाहन से एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई. टक्कर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी को लेकर मौके से भागने लगा लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था.
महिला को आई चोटः घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की डायल हंड्रेड टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार महिला को काफी चोट आई है. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों और ड्राइवर के बीच जमकर झड़प हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नशे में चूर ड्राइवर ने पहले तो लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी. इसके बाद भागने की कोशिश में लोगों से बदसलूकी की. वह लोगों को अपने पुलिस में होने की धौंस दिखा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
Must Read:- हादसों से जुड़ी खबरें |
पुलिस ने कहा- कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुईः इस मामले में पुलिस ने बताया कि अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, पुलिस ने माना कि घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने एसीपी के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.