भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश के कई जिलों में सीएमएचओ पद की स्थाई रूप से पद स्थापना कर दी गई. इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि प्रदेश के 14 जिलों में अब स्थाई सीएमएचओ की पद स्थापना की गई है, जबकि कई जिलों में प्रभारी सीएमएचओ के आधार पर काम हो रहा था. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी करने के बाद सीनियर कम मेरिट के आधार पर 16 डॉक्टरों को प्रमोट किया गया है.
14 जिलों के बदले गए सीएमएचओः इस आदेश के जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 11 डॉक्टरों को दूसरे जिले में हाई पोस्ट पर नई पोस्टिंग दी है. प्रमोशन के बाद 14 जिलों के सीएमएचओ भी बदले गए हैं. वहीं, भोपाल और इंदौर के सीएमएचओ को प्रमोशन के बाद वैसे ही रखा गया है. यहां प्रभारी के रूप में यह काम कर रहे थे, अब ये स्थाई सीएमएचओ के रूप में सेवाएं देंगे.
ये भी पढ़ें :- |
इंदौर और भोपाल पर फोकसः इंदौर में प्रभारी सीएमएचओ के तौर पर डॉ. बीएस सेत्या काम कर रहे थे, जबकि भोपाल में प्रभारी सीएमएचओ के रूप में डॉ. प्रभाकर तिवारी अपनी सेवाएं दे रहे थे. इन दोनों को यथावत रखते हुए कोई बदलाव नहीं किए गये हैं. वहीं, इन्हें प्रमोशन के साथ स्थाई रूप से सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है. भोपाल के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी अब स्थाई सीएमएचओ रहेंगे. वहीं, इंदौर के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीए सेत्या भी स्थाई रूप से अपनी सेवाएं देंगे.