भोपाल। नगर निगम जल कर वसूलने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहा है. लोगों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं. संपत्ति कर और जलकर की राशि जमा नहीं करने वालों के घर के बाहर ढोल बजाकर भी कार्रवाई की जा रही है. 31 मार्च के पहले टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम लोगों से राशि जमा करने के लिए अनाउंसमेंट भी कर रहा है. नल कनेक्शन भी काटा जा रहा है. भोपाल के वार्ड क्रमांक 5 में नगर निगम विभाग के जल कार्य विभाग ने कई लोगों के नल कनेक्शन काट दिए.
पानी चोरी के मामले दर्ज : कनेक्शन कटने के बाद लोग उस लाइन को तोड़ते हुए पानी भर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम ने पानी चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसे 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिन्होंने जल कर जमा नहीं किया था और उनकी पाइपलाइन काटे जाने के बाद भी वह उसी लाइन से पानी भर रहे थे. इन लोगों ने बड़ी लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद नगर निगम के अमले ने पहुंचकर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पाइपलाइन तोड़ने वालों पर कार्रवाई : जिनके खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई गई है उसमें वार्ड क्रमांक 5 के निवासी अनवर मियां, धोबी गली के पास रहने वाले मोहम्मद अली, मेहंदी वाली गली में रहने वाले अब्दुल कादिर, छोटू लाल गली में रहने वाले अब्दुल रज्जाक हैं तो इंडियन शादी हॉल के संचालक पर भी कार्रवाई की गई है. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार ये सभी लोग नल कनेक्शन कट जाने के बाद भी उस लाइन को जोड़कर पानी ले रहे थे. साथ ही बड़ी लाइन को भी इन्होंने क्षतिग्रस्त किया था. जिसके तहत इन पर नगर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.