भोपाल। बुधवार को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को डॉक्टरों की टीम ने जाकर उनके बंगले पर वैक्सीन लगाई. प्रज्ञा ठाकुर को उनके घर पर वैक्सीन लगाए जाने के वीडियो के साथ कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी भाजपा नेताओं ने अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाई है, तो फिर सांसद को यह छूट क्यों? सांसद को किस आधार पर घर जाकर वैक्सीन लगाई गई.
-
अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही व ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज़ लगवाया ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मोदीजी से लेकर शिवराजजी व तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आये लेकिन हमारी सांसदजी को यह छूट क्यों व किस आधार पर? pic.twitter.com/QYEN4eNiV2
">अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही व ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज़ लगवाया ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 14, 2021
मोदीजी से लेकर शिवराजजी व तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आये लेकिन हमारी सांसदजी को यह छूट क्यों व किस आधार पर? pic.twitter.com/QYEN4eNiV2अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही व ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज़ लगवाया ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 14, 2021
मोदीजी से लेकर शिवराजजी व तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आये लेकिन हमारी सांसदजी को यह छूट क्यों व किस आधार पर? pic.twitter.com/QYEN4eNiV2
सोशल मीडिया पर जारी हुआ था सांसद के वैक्सीनेशन का वीडियो
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को घेरा है. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट में सांसद द्वारा बंगले पर वैक्सीन लगाए जाने का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही और ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज लगवाया. मोदी जी से लेकर शिवराज जी और तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आए, लेकिन हमारी सांसद जी को यह छूट क्यों और किस आधार पर?'
स्वास्थ्य पर शोध कराने की भी की थी मांग
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रज्ञा ठाकुर के स्वास्थ्य पर शोध कराने की मांग भी की थी. सलूजा ने कहा था कि भोपाल सांसद कभी थिरकती हुई नजर आती हैं, तो कभी बास्केटबाल खेलते हुए. लेकिन जब उनकी कोर्ट में पेशी होती है तो उनकी तबियत खराब हो जाती है.
मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी है साध्वी प्रज्ञा
प्रज्ञा ठाकुर 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट के मामले में आरोपी हैं. 2008 में मालेगांव में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ था. इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर 9 साल जेल में रही और अभी जमानत पर बाहर हैं.