भोपाल। अलीगढ़ में करीब 2 साल की बच्ची की जघन्य हत्या के बाद अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला गरमाया हुआ है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
भोपाल महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है, जिसे ठीक करना जरूरी है. आज मध्यप्रदेश में हालात ठीक नहीं हैं. उन्होंने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश में अराजकता फैल रही है, गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
महापौर आलोक शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.