ETV Bharat / state

Bhopal Fraud पत्नी के नकली साइन कर पति ने लिया लोन, बैंक का फोन आने पर हुआ खुलासा - भोपाल पति ने पत्नी के फर्जी साइन किए

भोपाल में एक पति ने अपनी ही पत्नी के जाली साइन और दस्तावेज लेकर बैंक से लाखों का लोन ले लिया. बैंक से लोन चुकाने की कॉल आने पर पत्नी को पति की जालसाजी का पता चला. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

husband took loan by fake wife signature
पत्नी के नकली साइन कर पति ने लिया लोन
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:44 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर पुलिस ने एक महिला बैंक अधिकारी की शिकायत पर उसके पूर्व पति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. आरोपी पति ने शादी के बाद अपनी पत्नी के फर्जी साइन कर बैंक से लोन ले लिया था. जब लोन देने वाली कंपनी के कॉल आने लगे तो घटना की जानकारी सामने आई. इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पत्नी के जाली साइन लेकर पति ने लिया लोन: भोपाल के एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर आजरिया ने बताया कि मूलत खंडवा निवासी कृतिका श्रीवास्तव एक शासकीय बैंक में अधिकारी हैं. वे निरूपम रॉयल पॉम कॉलोनी होशंगाबाद रोड पर रहती है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में उनकी शादी श्रीकांत श्रीवास्तव से हुई थी. वह गाजीयाबाद में रहता है और एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. शादी के बाद श्रीकांत ने कृतिका के फर्जी साइन व दस्तावेज लगाकर एमपी नगर जोन-2 स्थित टाटा कैपीटल फायनेंस कंपनी से डेढ़ लाख का लोन ले लिया. इसके बाद लोन की किस्त नहीं चुकाई.

Bhopal Bank Worker kidnapping: मामा ही निकला बैंककर्मी के अपहरण का मास्टरमाइंड, 1 करोड़ के लिए रची थी साजिश

बैंक ने पत्नी पर बनाया लोन चुकाने का दवाब: करीब एक साल बाद किस्त न चुकान पर बैंक ने श्रीकांत की पत्नी से संपर्क कर किस्त चुकाने लिए दबाव बनाया. तब पति की जालसाजी का खुलासा हुआ. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और बात तलाक तक जा पहुंची. वर्ष 2021 में दोनों में तलाक हो गया. पति की जालसाजी के संबंध में महिला ने शिकायत की है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर पुलिस ने एक महिला बैंक अधिकारी की शिकायत पर उसके पूर्व पति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. आरोपी पति ने शादी के बाद अपनी पत्नी के फर्जी साइन कर बैंक से लोन ले लिया था. जब लोन देने वाली कंपनी के कॉल आने लगे तो घटना की जानकारी सामने आई. इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पत्नी के जाली साइन लेकर पति ने लिया लोन: भोपाल के एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर आजरिया ने बताया कि मूलत खंडवा निवासी कृतिका श्रीवास्तव एक शासकीय बैंक में अधिकारी हैं. वे निरूपम रॉयल पॉम कॉलोनी होशंगाबाद रोड पर रहती है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में उनकी शादी श्रीकांत श्रीवास्तव से हुई थी. वह गाजीयाबाद में रहता है और एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. शादी के बाद श्रीकांत ने कृतिका के फर्जी साइन व दस्तावेज लगाकर एमपी नगर जोन-2 स्थित टाटा कैपीटल फायनेंस कंपनी से डेढ़ लाख का लोन ले लिया. इसके बाद लोन की किस्त नहीं चुकाई.

Bhopal Bank Worker kidnapping: मामा ही निकला बैंककर्मी के अपहरण का मास्टरमाइंड, 1 करोड़ के लिए रची थी साजिश

बैंक ने पत्नी पर बनाया लोन चुकाने का दवाब: करीब एक साल बाद किस्त न चुकान पर बैंक ने श्रीकांत की पत्नी से संपर्क कर किस्त चुकाने लिए दबाव बनाया. तब पति की जालसाजी का खुलासा हुआ. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और बात तलाक तक जा पहुंची. वर्ष 2021 में दोनों में तलाक हो गया. पति की जालसाजी के संबंध में महिला ने शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.