भोपाल। युवती ने मंगलवारा थाने में पहुंच कर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती ने कहा कि मेट्रोमोनियल साइट पर युवक से मुलाकात हुई थी. कुछ दिन समय बातचीत करने के बाद युवक के साथ दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक ने शादी की बात करने के लिए होटल में मिलने के लिए बुलाया, यहां पर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब युवक से शादी की बात की तो उसने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने में आकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
एमबीए के पेपर देने के लिए भोपाल आईः पुलिस में शिकायत करने वाली युवती अनूपपुर जिले की रहने वाली है. वर्तमान में वह तिरुपति के एक शहर में नौकरी कर रही है. नौकरी करने के साथ ही वह भोपाल के एक निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई भी कर रही है. वहीं. युवती व उसके परिजन शादी के लिए लड़का देख रहे हैं और युवती की मेट्रोमोनियल साइट पर भी प्रोफाइल बनाई हुई है, जिस पर अमित नामक युवक ने संपर्क किया है. कुछ दिन की बातचीत के बाद ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इस दौरान अमित ने युवती से जल्द ही शादी करने की बात कही. फरवरी के महीने में युवती एमबीए के पेपर देने के लिए भोपाल आई थी. (Bhopal Crime News)
शादी का झांसा देकर रेप: युवक भी भोपाल आ गया और मंगलवारा थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती को शादी के सिलसिले में बात करने के लिए बुलाया, जहां उसने युवती को जल्द ही शादी करने के झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए. इसके बाद युवक वहां से चला गया. इसके बाद चार महीने तक उनके बीच फोन पर चैटिंग चलती रही. पिछले दिनों जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव डाला तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया. बता दें आरोपी के बारे में पीड़िता को भी ज्यादा कुछ नहीं पता है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- |
युवक के खिलाफ मामला दर्जः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि युवती ने थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मेट्रोमोनियल साइट पर मिले युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि युवती को भी युवक के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.