भोपाल। राजधानी में आए दिन सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा कर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से शादीशुदा युवक ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की. फिर बाद में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्तीः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है और खुद भी भोपाल के एक मॉल में प्राइवेट नौकरी करती है. कुछ दिनों पहले भोपाल के बरखेड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक सब्बू से उसकी सोशल मीडिया के जरिए पहचान हुई थी. जल्द ही दोनों के बीच नजदीकी संबंध हो गए और मार्च में आरोपी युवक सब्बू जो कि ऑटो चलता है उसे बात करने के बहाने अपने एक दोस्त के घर ले गया, जहां पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने उससे कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा. बाद में महिला को पता चला कि सब्बू पहले भी तीन शादियां कर चुका है और जब महिला ने उससे इस बात के बारे में पूछताछ की तो उसने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
पुलिस ने आरोपी पर किया मामला दर्जः इस मामले में थाना प्रभारी शहबाज खान ने बताया कि "महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने जब इस पूरे मामले में जांच शुरू की तो पता चला कि शब्बू का असली नाम महफूज है और वह पहले से ही शादीशुदा है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने आप को अविवाहित बताता है."