भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स थाना इलाके के भीम नगर में एक शख्स ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या की. इसके बाद उसने खुद के लिए भी मौत का ही रास्ता चुना और सुसाइड कर लिया. अचानक घटित घटना की वजह से इलाके के सभी लोग शॉक में हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक परिवार के 3 लोगों के शव को एक ही कमरे से बरामद किया. इस मामले में मृतक शख्स पर पुलिस ने पहले हत्या और फिर खुदकुशी करने का केस दर्ज किया है. दरअसल पुलिस ने आत्महत्या करने वाले व्यक्ति धन्नालाल पर पहले 302 का मामला दर्ज किया और फिर सुसाइड का.
एक परिवार के 3 लोगों की मौतः जानकारी के अनुसार अरेरा हिल्स में मजार के पास रहने वाला आरोपी धन्नालाल एक मकान में अपने परिवार के साथ रहता था.उसके साथ पत्नी, बेटा, बेटी और उसके पिता भी साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि धन्नालाल कारपेंटर का काम करता था. लेकिन पिछले एक-दो महीने से वह काम पर नहीं जा रहा था. शुक्रवार की रात आरोपी, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी रात को एक ही कमरे में सोए. जबकि उसका बेटा दूसरे कमरे में सोया हुआ था. जब बेटा सुबह उठा तो उसने अपने मां-बाप को जगा नहीं पाया, जिसके बाद उसने कमरे को खोलने की कोशिश की. लेकिन कमरा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने और आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो बेटे ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तुड़वाया. लोगों ने जैसे ही भीतर देखा तो सबके होश उड़ गए. पिता मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, उसकी मां बिस्तर पर और छोटी बहन जमीन पर पड़ी हुई थी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासाः सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब उन्होंने पाया कि पत्नी के सिर और बेटी के गले पर चोट के निशान मिले हैं. आरोपी धन्नालाल भी मृत हालत में मिला. पुलिस तीनों के शव को बरामद कर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के तरीकों की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने मृतक धन्नालाल के खिलाफ पत्नी और बेटी की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और कमरे से बेसबॉल का डंडा भी बरामद किय है, जिस पर खून के निशान मिले हैं.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
मृतक धन्नालाल के खिलाफ मामला दर्जः थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि देखने से लगता है कि मृतक धन्नालाल ने पत्नी के सिर पर बेसबॉल के बल्ले से सोते समय तेज प्रहार किया. जबकि बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है, उसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के तरीकों की पुष्टि हो पाएगी, फिलहाल पुलिस ने मृतक धन्नालाल के खिलाफ पत्नी और बेटी की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.