भोपाल। राजधानी में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त का घर बर्बाद कर दिया. दरसअल दोस्त ने अपने दोस्त की पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया, फिर पति से अलग करवाकर शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू किया. उसके बाद जब महिला ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक ने किया शादी से इंकार: जानकारी के अनुसार टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 32 साल की एक महिला ने बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने शिकायत में कहा कि मेरे पति के दोस्त इरफान का अक्सर उसके घर पर आना-जाना था. इसी बीच महिला और इरफान की दोस्ती हो गई और दो साल की दोस्ती धीरे धीरे नजदीकियों में बदल गई. पिछले साल 1 फरवरी 2022 को इरफान महिला को घुमाने का झांसा देकर अपने साथ साकेत नगर के एक होटल में लेकर पहुंचा, यहां पर उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और संबंध बनाने के बाद उसने जल्द ही शादी करने का झांसा दिया. लेकिन जब युवक इरफान पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया है और महिला के पहले पति से बच्चे नहीं है. अभी वह अपने मायके वालों के घर के पास ही अकेली रहती है.
आरोपी की तलाश शुरूः इस मामले पर थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.