भोपाल। निशातपुरा इलाके में पिता ने 14 साल की बेटी के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. घायल लड़की को हमीदिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उसकी हालत गंभीर है. थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि रतन कॉलोनी निवासी पुजारी की पत्नी अपने बच्चों के साथ गोया कॉलोनी में मायके में रहती है. पति-पत्नी का विवाद चल रहा है. रविवार को पुजारी बच्चों को लेने ससुराल पहुंचा. बच्ची को अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाया. बच्ची ने साथ जाने से मना कर दिया. इससे गुस्साए पिता ने उसकी गर्दन में चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
पिता ने किया अपनी ही बेटी पर हमला: निशातपुरा थाना प्रभारी रुपेश दुबे ने बताया कि भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 50 साल का विवाद अपने पति से होने से करीब 2 वर्षों से अपनी मां के घर गोया में दोनों बच्चियों के साथ रहती है. घरेलू काम कर अपने बच्चों का लालन पालन करती है. पति अलग रतन कॉलोनी में रहता है. आरोपी हमेशा अपनी बच्ची को ले जाने के लिये पत्नी व परिवार वालों को बोलता रहता था. सुबह लडकी की मां काम के लिये बाहर गई हुई थी. इसी का फायदा उठाते हुये आरोपी ने नाबालिग बच्ची को अपने साथ ले जाने की जिद की. जिसका विरोध बच्ची द्वारा करने पर पिता ने चाकू से बच्ची की गर्दन व हाथ की अंगुलियों में हमला कर दिया.
Balaghat Crime News बाड़ी में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी पिता की किया गिरफ्तार: बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनकर मामा कमरे मे पहुंचा तो आरोपी उसे देखकर भागने लगा. फरियादी व परिजनों द्वारा नाबालिग को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को 4 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.