भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी सुरक्षा की मांग की है. गांधी नगर में एक हिन्दू महिला पर इस्लाम धर्म कबूल करवाने के लिए दबाव बनाने वालों ने महिला पर जानलेवा हमला किया. कुछ महीने पहले ही आरोपी इस मामले में जेल गए थे उसके बाद जमानत मिलते ही फिर से महिला पर हमला किया है. जानलेवा हमले के बाद महिला की थाने में सुनवाई नहीं होने पर महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.
Bhopal Rape Case: नाबालिग को अगवा कर 3 दिन तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
जेल से छूटने पर हमला: गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता अपने बच्चे के साथ रहती है. पूर्व में पीड़िता ने शिकायत की थी कि उसे घर से निकलते ही उसको आते जाते छेड़ा जाता है और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है जिस पर उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. हिन्दू संगठनों ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की मांग की थी और गृह मंत्री और भोपाल पुलिस कमिश्नर सहित सभी जगहों पर आवेदन दिया था. उसके बाद पीड़िता की शिकायत पर अब्दुल रहमान फिरोज आबिद असलम एवं अन्य दो खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद अब वो जमानत पर बाहर आ गए है और वह फिर से महिला को परेशान कर रहे हैं.
सुबह तक जिंदा बचूंगी या नहीं: पीड़िता ने वीडियो में बताया कि मुझ पर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ 3 नवंबर को एफ आई आर दर्ज हुई थी. अब जमानत पर बाहर आ गए हैं इससे पहले भी मुझे कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया और उनका साथ मेरे घर के आस-पास रहने वाले हिंदू लोगों ने ही किया है. महिला ने कहा कि गांधीनगर थाना गई जहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के यहां गई वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद में हमारे क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के पास गई उसके बाद विधायक द्वारा थाना प्रभारी को फोन लगाकर कहा गया कि इस मामले में मामला दर्ज किया जाए इसके बाद तत्काल में थाने गई लेकिन थाने से मुझे यह बोलकर रवाना कर दिया गया कि अभी हम पहले जांच करेंगे. पीड़िता ने कहा कि मैं यदि घर जाऊंगी तो कल सुबह तक जिंदा बचूंगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं वहीं उन्होंने थाना प्रभारी के सामने ही मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद थाना प्रभारी ने मुझसे कहा कि मुकदमा कायम करेंगे अभी आप घर जाओ.
पुलिस ने बताया पारिवारिक विवाद: महिला का आरोप है कि पुलिस भी महिला की मदद नहीं कर रही है. पिछले साल 3 नवंबर को 5 लोगों पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज हुआ था उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. विधायक रामेश्वर शर्मा के कहने के बाद भी थाने में महिला की नही हुई सुनवाई. महुला ने वीडियो में कहा कि इससे पहले भी मुझे कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. मामले को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ज़ोन-4 विजय खत्री ने बताया कि उनका एक पारिवारिक विवाद है और संपत्ति को लेकर यह पूरा विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत हुई थी जिस पर 107/16 की कार्रवाई की गई है.