भोपाल। कंबाइंड कमांडर्स मीटिंग और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जैसे कार्यक्रम के चलते बीते दिन सेना कमांडर्स के साथ रक्षा मंत्री राजधानी में मौजूद थे. इस बात की परवाह किए बगैर चोरों ने एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया, ठीक वैसे ही जैसे बाकी दिनों चोरी करते थे. खास बात यह है कि चोरों ने एमपी नगर थाना क्षेत्र, गोविंदपुरा, पिपलानी, अरेरा हिल्स और बाग सेवनिया थाना क्षेत्र को अपना निशाना बनाया, जबकि सबसे अधिक पुलिस फोर्स इन्हीं क्षेत्रों में तैनात थी.
30 मार्च: अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में सागर कॉलेज के पास तनिषा स्टेट में मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर सोने का मंगलसूत्र समेत दूसरे सामान चोरी की, वहीं बाग सेवनिया थाना से दुकान का ताला तोड़कर भीतर से लैपटॉप चुरा ले गए. इसके अलावा टीटी नगर थाना से पार्किंग में खड़ी एक्टिवा, कमला नगर थाना के वीरांगना परिसर से मोटर साइकिल, तलैया थाना क्षेत्र के इकबाल मैदान से बाइक और हनुमानगंज थाना क्षेत्र से एक एचएफ डीलक्स चोरी हुई.
चोरी से जुड़ी अन्य खबरें: |
31 मार्च: चूना भट्टी थाना क्षेत्र में यशोदा बिहार मकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया, एमपी नगर थाना क्षेत्र में जोन एक से हॉस्टल के सामने से हीरो मोटर साइकिल चोरी की गई. इसके साथ ही गोविंदुपरा थाना क्षेत्र में चेतक ब्रिज के पास टॉवर के पास खड़ी अपाचे मोटर साइकिल चुराई गई, बरखेड़ा क्षेत्र से हीरो मोटर साइकिल, पिपलानी थाना क्षेत्र से हीरो मोटर साइकिल और कटारा हिल्स से होंडा लिवो की चोरी कीृ गई.
1 अप्रैल: अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में सतपुड़ा भवन के फर्स्ट फ्लाेर से डेढ़ लाख रुपए कीमत का कॉपर वायर चाेरी कर लिया गया, इसके अलावा एमपी नगर थाना क्षेत्र के शिव नगर से हीरो मोटर साइकिल, गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के आईएसबीटी बस स्टेंड से टीव्हीएस मोटर साइकिल की चोरी की गई और पिपलानी थाना क्षेत्र की गुप्ता कॉलोनी आनंद नगर से मोटर साइकिल चोरी हुई.