भोपाल| क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने कल हुए हाई वोल्टेज मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी. टीम की जीत पर भोपालवासियों ने जीत की खुशी पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
क्रिकेट प्रेमियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है. जिस तरह से हमारे खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे कहा जा सकता है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत में वापस आएगा. उन्होंने कहा कि देशवासी भारतीय टीम का सपोर्ट हर मोर्चे पर करेंगे. उन्होंने कहा कि वे टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे हैं.
भारत ने अपने पहले लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर मनोवैज्ञानिक जीत भी हासिल कर ली है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि इस बार क्रिकेट टीम इंग्लैंड में धमाल मचाएगी और वर्ल्ड कप 2019 का कप भारत ही जीतेगा.