भोपाल। केंद्र सरकार ने देश मे बढ़ते कोरोना मरीजों को ध्यान मे रखते हुए लॉकडाउन को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. इसके अलावा देश के तमाम जिलों को कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए तीन कैटेगरी मे भी बांटा गया है जो कि रेड, ग्रीन और ऑरेंज हैं. इसके तहत भोपाल रेड जोन में हैं. वहीं एक बार फिर कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
भोपाल में कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है जिस वजह से भोपाल रेड जोन में आ गया है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापिस जा रहे हैं. इस बात से खुश होकर भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में कलेक्टर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भोपाल की जनता से मेरी सिर्फ एक ही गुजारिश है कि 14 दिनों के लिए परिवार के साथ केवल घर में समय बिताएं. आगे आपका भविष्य शानदार होगा. परिवार, समाज और देश के लिए घर पर रहें. ऐसे आप कोरोना से जंग जीत जाएंगें.