भोपाल। योगगुरु बाबा रामदेव ने राजधानी के बोट क्लब पर लोगों को योगाभ्यास कराया. इसके साथ ही क्रूज की सवारी का आनंद भी लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पतंजलि संस्था से जुड़े लोग मौजूद रहे. बाबा रामदेव को भोपाल की खूबसूरती काफी पसंद आई. उन्होंने कहा कि भोपाल बहुत अच्छा है. लोग भी बहुत अच्छे हैं. आज नेशनल टूरिज्म डे है. आध्यात्मिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन का श्रेष्ठतम स्थान भोपाल है. इसके अलावा बाबा रामदेव ने बागेश्वर धाम के सवाल को लेकर पर चुप्पी साध ली. बोट क्लब पर योगाभ्यास कराने के बाद बाबा रामदेव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव को एक मूर्ति भेंट की. इस अवसर पर बीजेपी नेता मुरलीधर राव, अजय जामवाल, सांसद वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा आदि उपस्थित रहे.
धार जिले में बाबा बनाएंगे दवाई : बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड राज्य के धार जिले में 500 करोड़ रुपये की खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करेगी. उसका 2016 में सरकार से एमओयू हुआ था. पीथमपुर में पतंजलि आयुर्वेद को 25 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 40 एकड़ जमीन दी गई थी. उधर, योग गुरु बाबा रामदेव गुना में योग शिविर लगाएंगे. सांसद डॉक्टर केपी यादव ने हरिद्वार में बाबा रामदेव से भेंटकर योग शिविर के लिए आग्रह किया था. बाबा रामदेव ने सांसद का आग्रह स्वीकार करते हुए गुना में योग शिविर लगाने की स्वीकारोक्ति दे दी है.
साइकिल पर च्यवनप्राश बेचने वाले बाबा रामदेव का कैसे बना अरबों का साम्राज्य, पढ़ें पूरी कहानी
गुना में अप्रैल में शिविर : सांसद डॉ. केपी यादव ने बताया कि बाबा रामदेव अप्रैल माह में गुना में योग शिविर आयोजित करेंगे. जिससे संसदीय क्षेत्र गुना में हर्ष की लहर दौड़ गई. क्षेत्रवासियों ने बाबा रामदेव के आगमन की स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त किया है. सांसद यादव ने कहा कि पीएम ने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य,आयुर्वेद व योग के शिविर आयोजित कराने हेतु आह्वान किया है. इसी तारतम्य में पिछले दिनों मेरे संसदीय क्षेत्र में एम्स भोपाल द्वारा निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन किया गया था. जिसमें क्षेत्र के नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया.