भोपाल। सफेद चमकते कपड़े पहनकर नेताओं को भाषण देते हुए तो आपने खूब देखा, लेकिन अब मध्यप्रदेश में एक अलग ट्रेंड चल पड़ा है. चमचमाते क्रीज वाले कुर्ता की परवाह किए बगैर बीजेपी के विधायक नाली सफाई से लेकर झाड़ू लगाने में भी पीछे नहीं हैं. एक दो फावड़ा या झाड़ू चला कर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के एक्शन अब नेताओं के आम हो गए हैं. विधायकों मंत्रियों को लगता है कि यदि उनके क्षेत्र में गंदगी है तो वे सफाई के लिए हाथ में झाड़ू या फिर फावड़ा लेकर सफाई में जुट जाते हैं. ताजा मामला बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का है, जिसमें वे नाली को गंदा देख खुद ही सफाई में करने लग जाते हैं, हालांकि ये सब फोटो खिंचाने या फिर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए था. एक दो फावड़े मारे और अधिकारियों को निर्देश दिए की नालियों की सफाई होनी चाहिए.
रामेश्वर का ये सोचा समझा प्लान!: दरअसल सियासी खेमों और खास तौर से भोपाल में नेताओं के बीच गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है. हाल ही में रामेश्वर और नगर निगम महापौर के बीच पटरी नहीं बैठने की अटकलें खूब चल रही हैं, और इसी बीच नगर निगम द्वारा सफाई नहीं किए जाने की नाराजगी रामेश्वर ने जता दी और संदेश दे दिया की नगर निगम के कर्मचारी और नेताओं की वजह से सफाई नहीं हो पा रही है, लिहाजा उन्हें नाली सफाई करनी पड़ रही है. विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि संत नगर के आदर्श मार्ग की नालियों पर अतिक्रमण एवं जल भराव से नागरिकों को परेशानी हो रही है.
भोपाल में नाली साफ करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा, कैमरा बंद होते ही सफाई भी हुई बंद
विधायक द्वारा नाली सफाई पर कांग्रेस ने कसा तंज: विधायक के नाली साफ करने पर कांग्रेस ने सरकार पर तंज किया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि भाजपा के मंत्री, विधायक खुद अपनी ही सरकार को समय-समय पर आइना दिखाते रहते हैं. अब राजधानी के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा नाली साफ नहीं होने पर खुद साफ कर आक्रोश जताते हुए.
-
भाजपा के मंत्री गण , विधायक गण खुद अपनी ही सरकार को समय-समय पर आइना दिखाते रहते है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब राजधानी के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा नाली साफ़ नहीं होने पर खुद साफ़ कर आक्रोश जताते हुए…. pic.twitter.com/i3SedlffHC
">भाजपा के मंत्री गण , विधायक गण खुद अपनी ही सरकार को समय-समय पर आइना दिखाते रहते है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 5, 2022
अब राजधानी के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा नाली साफ़ नहीं होने पर खुद साफ़ कर आक्रोश जताते हुए…. pic.twitter.com/i3SedlffHCभाजपा के मंत्री गण , विधायक गण खुद अपनी ही सरकार को समय-समय पर आइना दिखाते रहते है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 5, 2022
अब राजधानी के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा नाली साफ़ नहीं होने पर खुद साफ़ कर आक्रोश जताते हुए…. pic.twitter.com/i3SedlffHC
खराब सड़कों को लेकर ऊर्जा मंत्री बिना चप्पल के घूम रहे हैं: कुछ दिन पहले शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी खराब सड़कों को लेकर नाराज हैं, उन्होंने तो इसके लिए बकायदा अपनी चप्पल ना पहनने की कसम भी खा ली और जनता के सामने कहा कि जब तक सड़कें दुरुस्त नहीं हो जाती वह चप्पल नहीं पहनेंगे. इसके पहले भी मंत्रीजी कभी नाला सफाई में जुट जाते हैं तो कभी घटिया निर्माण पर उनका हथौड़ा चल जाता है.
(Bhopal BJP MLA Rameshwar Sharma) (Rameshwar Cleaned drain in Sant Nagar) (Congress Targets Shivraj Government)