ETV Bharat / state

बजरंगबली ही सहारा! MP के चुनाव में कांग्रेस का प्लान, कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि को भुनाएगी पार्टी

कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश की राजनीति में बजरंग बली की एंट्री हो गई है. दरअसल कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी बजरंग बली के जयकारों के साथ आगे बढ़ेगी. पार्टी का मानना है कि जैसे बजरंगबली का आशीर्वाद कर्नाटक में मिला है, वैसे ही मध्य प्रदेश में भी मिलेगा. कांग्रेस ने कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि को जोर-शोर से प्रचारित करने की रणनीति तैयार की है.

Congress will grow with Bajrang Bali
MP के चुनाव में कांग्रेस का प्लान
author img

By

Published : May 14, 2023, 1:26 PM IST

भोपाल। कर्नाटक चुनाव के नतीजों ने मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के उत्साह को बढ़ा दिया है. कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को लेकर बने चुनावी मुद्दे का बीजेपी को फायदा न मिलने के बाद अब कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में भी पार्टी बजरंगबली के जयकारों के साथ आगे बढ़ेगी. प्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि को लोगों के बीच लेकर जाएगी. इसके जरिए कांग्रेस मतदाताओं के बीच अपने साफ्ट हिंदुत्व की छवि पेश करेगी. उधर कांग्रेस चुनाव के करीब तीन माह पहले एक चौथाई टिकट जारी करने की तैयारी कर रही है.

जुलाई तक एक चौथाई टिकट बांटेगी कांग्रेस: कांग्रेस प्लानिंग कर रही है कि जुलाई और अगस्त माह में एक चौथाई टिकट यानी करीबन 80 टिकट तय कर देगी और संबंधित उम्मीदवारों को प्रचार शुरू करने के लिए कह दिया जाएगा. हालांकि यह वह सीटें होंगी, जिस पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं और पार्टी के सर्वे रिपोर्ट में जिनकी स्थिति बेहतर सामने आ चुकी है. दूसरे चरण में कांग्रेस ऐसे टिकटों को फाइनल करने की प्लानिंग कर रही है, जिन सीटों पर कांग्रेस को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. ऐसी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत भांपने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इन सीटों पर कांग्रेस को बाहरी उम्मीदवार से भी परहेज नहीं है, हालांकि उम्मीदवार की स्थानीय पकड़ बेहद मजबूत होनी चाहिए. ऐसी 60 से ज्यादा सीटें हैं, जहां कांग्रेस लगातार तीन से ज्यादा चुनाव हार चुकी है. इसके अलावा बाकी सीटों पर कांग्रेस तीसरे चरण में आखिरी में फैसला करेगी. यह वह विधानसभा सीटें हैं, जहां कई उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं और इन उम्मीदवारों की जमीनी स्थिति देखने सर्वे कराया जा रहा है. ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों के बीच सहमति बनाकर टिकट दिया जाएगा, ताकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पार्टी का नुकसान न हो.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि: उधर कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने बजरंग दल को बैन करने के कांग्रेस के बयान का खूब चुनावी मुद्दा बनाया था. लेकिन बीजेपी को इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसको देखते हुए कांग्रेस प्रदेश में कमलनाथ की हनुमान भक्त की छवि को लेकर आगे बढ़ेगी. पार्टी ने तय किया है कि कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों की शुरूआत बजरंग बली के जयकारों के साथ होगी. कर्नाटक में बजरंग दल के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश में भी बजरंग दल और विहिप सड़कों पर उतरा था. अब कांग्रेस ने कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि को जोर-शोर से प्रचारित करने की रणनीति तैयार की है. गौरतलब है कि कमलनाथ ने छिंदवाडा में एक विशाल हनुमानजी की प्रतिमा तैयार कराई थी. कमलनाथ ने पिछले दिनों नारी सम्मान योजना की शुरूआत भी सुंदरकांड के पाठ के साथ की थी.

भोपाल। कर्नाटक चुनाव के नतीजों ने मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के उत्साह को बढ़ा दिया है. कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को लेकर बने चुनावी मुद्दे का बीजेपी को फायदा न मिलने के बाद अब कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में भी पार्टी बजरंगबली के जयकारों के साथ आगे बढ़ेगी. प्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि को लोगों के बीच लेकर जाएगी. इसके जरिए कांग्रेस मतदाताओं के बीच अपने साफ्ट हिंदुत्व की छवि पेश करेगी. उधर कांग्रेस चुनाव के करीब तीन माह पहले एक चौथाई टिकट जारी करने की तैयारी कर रही है.

जुलाई तक एक चौथाई टिकट बांटेगी कांग्रेस: कांग्रेस प्लानिंग कर रही है कि जुलाई और अगस्त माह में एक चौथाई टिकट यानी करीबन 80 टिकट तय कर देगी और संबंधित उम्मीदवारों को प्रचार शुरू करने के लिए कह दिया जाएगा. हालांकि यह वह सीटें होंगी, जिस पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं और पार्टी के सर्वे रिपोर्ट में जिनकी स्थिति बेहतर सामने आ चुकी है. दूसरे चरण में कांग्रेस ऐसे टिकटों को फाइनल करने की प्लानिंग कर रही है, जिन सीटों पर कांग्रेस को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. ऐसी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत भांपने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इन सीटों पर कांग्रेस को बाहरी उम्मीदवार से भी परहेज नहीं है, हालांकि उम्मीदवार की स्थानीय पकड़ बेहद मजबूत होनी चाहिए. ऐसी 60 से ज्यादा सीटें हैं, जहां कांग्रेस लगातार तीन से ज्यादा चुनाव हार चुकी है. इसके अलावा बाकी सीटों पर कांग्रेस तीसरे चरण में आखिरी में फैसला करेगी. यह वह विधानसभा सीटें हैं, जहां कई उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं और इन उम्मीदवारों की जमीनी स्थिति देखने सर्वे कराया जा रहा है. ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों के बीच सहमति बनाकर टिकट दिया जाएगा, ताकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पार्टी का नुकसान न हो.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि: उधर कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने बजरंग दल को बैन करने के कांग्रेस के बयान का खूब चुनावी मुद्दा बनाया था. लेकिन बीजेपी को इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसको देखते हुए कांग्रेस प्रदेश में कमलनाथ की हनुमान भक्त की छवि को लेकर आगे बढ़ेगी. पार्टी ने तय किया है कि कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों की शुरूआत बजरंग बली के जयकारों के साथ होगी. कर्नाटक में बजरंग दल के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश में भी बजरंग दल और विहिप सड़कों पर उतरा था. अब कांग्रेस ने कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि को जोर-शोर से प्रचारित करने की रणनीति तैयार की है. गौरतलब है कि कमलनाथ ने छिंदवाडा में एक विशाल हनुमानजी की प्रतिमा तैयार कराई थी. कमलनाथ ने पिछले दिनों नारी सम्मान योजना की शुरूआत भी सुंदरकांड के पाठ के साथ की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.