ETV Bharat / state

Bhopal ACP सचिन अतुलकर के सोशल मीडिया एकाउंट से छेड़छाड़, साइबर पुलिस जांच में जुटी - resorted to selling goods

सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर बनाए गए अकाउंट अब लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट को टैग कर लोग सामान बेचने लगे हैं तो कभी बीमारी के नाम पर रुपये मांगने लगते हैं. लोगों को लगता है कि पुलिस अधिकारी के एकाउंट से कुछ हो रहा है तो वैध ही होगा. और इस प्रकार लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. भोपाल में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर के सोशल मीडिया एकाउंट (Bhopal ACP social media tampered) से छेड़छाड़ की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bhopal ACP social media tampered
Bhopal ACP सचिन अतुलकर के सोशल मीडिया एकाउंट से छेड़छाड़
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 4:00 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर के फेसबुक पेज से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बीते शनिवार को एक पोस्ट सामने आई. उस पर सामान बेचा जा रहा है. उसके नीचे कुछ लोगों ने उसे फर्जी बताया है. बाद में इस मामले की जांच साइबर पुलिस ने शुरू कर दी.

Bhopal ACP social media tampered
Bhopal ACP सचिन अतुलकर के सोशल मीडिया एकाउंट से छेड़छाड़

Bhopal फर्जी लोन एप पर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई,अलग-अलग राज्यों से 16 आरोपी गिरफ्तार

सामान बेचने का सहारा लिया : यह पोस्ट मंजीत सिंह नाम का युवक चला रहा था. इस पोस्ट पर भूरा गुर्जर नाम युवक ने साझा की है. भूरा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आयुक्त सचिन अतुलकर फेन अड्डा पेज का सदस्य है. पोस्ट में लिखा गया है कि मैं सीआईएसएफ में अधिकारी हूं और तबादला हो गया. मैं अपना सामान तुरंत बेचना चाहता हूं. उसके नीचे फर्नीचर के फोटो भी साझा किए गए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मंजीत सिंह नाम से दो दिन पहले ही यह फर्जी आइडी बनी है. पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर के फेसबुक पेज से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बीते शनिवार को एक पोस्ट सामने आई. उस पर सामान बेचा जा रहा है. उसके नीचे कुछ लोगों ने उसे फर्जी बताया है. बाद में इस मामले की जांच साइबर पुलिस ने शुरू कर दी.

Bhopal ACP social media tampered
Bhopal ACP सचिन अतुलकर के सोशल मीडिया एकाउंट से छेड़छाड़

Bhopal फर्जी लोन एप पर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई,अलग-अलग राज्यों से 16 आरोपी गिरफ्तार

सामान बेचने का सहारा लिया : यह पोस्ट मंजीत सिंह नाम का युवक चला रहा था. इस पोस्ट पर भूरा गुर्जर नाम युवक ने साझा की है. भूरा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आयुक्त सचिन अतुलकर फेन अड्डा पेज का सदस्य है. पोस्ट में लिखा गया है कि मैं सीआईएसएफ में अधिकारी हूं और तबादला हो गया. मैं अपना सामान तुरंत बेचना चाहता हूं. उसके नीचे फर्नीचर के फोटो भी साझा किए गए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मंजीत सिंह नाम से दो दिन पहले ही यह फर्जी आइडी बनी है. पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.