ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप पत्र को बताया 'झूठ का पुलिंदा', कहा- 5 साल की केंद्र सरकार पहले दे अपना हिसाब - भूपेंद्र गुप्ता

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी का आरोप पत्र पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है और इस मामले में हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.

'झूठ का पुलिंदा' है बीजेपी- कांग्रेस
author img

By

Published : May 4, 2019, 5:55 PM IST

भोपाल। बीजेपी द्वारा मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी किए गए आरोप पत्र को भूपेंद्र गुप्ता ने झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह बड़ा ही शर्मनाक है कि जिन लोगों ने अपनी 15 वर्ष पुरानी राज्य सरकार और 5 साल की केंद्र सरकार का आज तक हिसाब नहीं दिया है. वह कांग्रेस की 4 माह की सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

'झूठ का पुलिंदा' है बीजेपी- कांग्रेस


कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के आरोप पत्र के बारे में कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी कथन अनुसार अभी तक एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है. किसी को भी कर्ज माफी के प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं जो कि उनका सबसे बड़ा झूठ है, करीब 21 लाख किसानों का कर्ज माफ और कर्ज की राशि उनके खाते में पहुंचने के साथ उनका प्रमाण पत्र जारी हो चुका है. बीजेपी कांग्रेस के निर्णय के बारे में झूठ परोस रही है. 2 लाख तक के कृषि उपकरणों पर 50 फीसदी सब्सिडी के फैसले पर भी सवाल उठा कर झूठ परोसा जा रहा है.


उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर भी आरोप पत्र में झूठे आरोप लगाए हैं. प्रदेश में बिजली संकट की बात कही जा रही है. जबकि प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है. प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं है. डिमांड की शत-प्रतिशत पूर्ति हो रही है. आरोप पत्र में 10 हार्सपावर तक के किसानों को बिजली बिल माफ करने के निर्णय पर झूठ परोसा गया है, उनके यह आरोप भी झूठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि युवा स्वाभिमान योजना के तहत शहरी युवाओं को 100 दिन के रोजगार दिया जा रहा हैं.

भोपाल। बीजेपी द्वारा मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी किए गए आरोप पत्र को भूपेंद्र गुप्ता ने झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह बड़ा ही शर्मनाक है कि जिन लोगों ने अपनी 15 वर्ष पुरानी राज्य सरकार और 5 साल की केंद्र सरकार का आज तक हिसाब नहीं दिया है. वह कांग्रेस की 4 माह की सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

'झूठ का पुलिंदा' है बीजेपी- कांग्रेस


कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के आरोप पत्र के बारे में कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी कथन अनुसार अभी तक एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है. किसी को भी कर्ज माफी के प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं जो कि उनका सबसे बड़ा झूठ है, करीब 21 लाख किसानों का कर्ज माफ और कर्ज की राशि उनके खाते में पहुंचने के साथ उनका प्रमाण पत्र जारी हो चुका है. बीजेपी कांग्रेस के निर्णय के बारे में झूठ परोस रही है. 2 लाख तक के कृषि उपकरणों पर 50 फीसदी सब्सिडी के फैसले पर भी सवाल उठा कर झूठ परोसा जा रहा है.


उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर भी आरोप पत्र में झूठे आरोप लगाए हैं. प्रदेश में बिजली संकट की बात कही जा रही है. जबकि प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है. प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं है. डिमांड की शत-प्रतिशत पूर्ति हो रही है. आरोप पत्र में 10 हार्सपावर तक के किसानों को बिजली बिल माफ करने के निर्णय पर झूठ परोसा गया है, उनके यह आरोप भी झूठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि युवा स्वाभिमान योजना के तहत शहरी युवाओं को 100 दिन के रोजगार दिया जा रहा हैं.

Intro:भोपाल। भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी किए गए आरोप पत्र को मुख्यमंत्री कमलनाथ झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि बड़ा ही शर्मनाक है कि जिन लोगों ने अपनी 15 वर्ष पुरानी राज्य सरकार और 5 साल की केंद्र सरकार का आज तक हिसाब नहीं दिया है। वह कांग्रेस की 4 माह की सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. इस पूरे आरोप में एक भी आरोप सच नहीं हैं। सभी आरोप झूठ से परिपूर्ण है, जो बातें कही गई है, सब झूठ है। अच्छा होता कि भाजपा अपने आरोपपत्र में कोई सच्चे आरोप लगाते हैं। कोई नाकामयाबी सामने लाते तो हमें सुधारने का मौका मिलता।


Body:भाजपा के आरोप पत्र के बारे में कमलनाथ ने कहा है कि इस आरोप पत्र में भाजपा कह रही हैं कि अभी तक एक भी किसान का कर्जा माफ हुआ है। किसी को भी कर्ज माफी के प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं। उनका सबसे बड़ा झूठ है करीब 21 लाख किसानों का कर्ज माफ और कर्ज की राशि उनके खाते में पहुंचने के साथ उनका प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। भाजपा हमारे को के निर्णय के बारे में झूठ परोस रही है। 2 लाख तक के कृषि उपकरणों पर 50% सब्सिडी के फैसले पर भी सवाल उठा कर झूठ परोसा जा रहा है।

बिजली को लेकर भी आरोप पत्र में झूठे आरोप लगाए हैं। प्रदेश में बिजली संकट की बात कही जा रही है। जबकि प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है। प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं है। हम डिमांड की शत-प्रतिशत पूर्ति कर रहे हैं। आरोप पत्र में 10 हार्सपावर तक के किसानों को बिजली बिल माफ करने के निर्णय पर झूठ परोसा गया है, उनके यह आरोप भी झूठे हैं।

युवा स्वाभिमान योजना के तहत हम शहरी युवाओं को 100 दिन के रोजगार देने का काम कर रहे हैं। हमने अपनी उद्योग नीति में परिवर्तन कर 70% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की शर्त रखी है। उसको लेकर भी इस आरोप पत्र में झूठ परोसा गया है।

पिछले वर्ग के आरक्षण को हमने 14% से बढ़ाकर 27% किया है इसको लेकर लेकर हम दृढ़ संकल्पित हैं। इसके बारे में भी झूठ परोसा गया है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को हमने निष्पक्ष, पारदर्शी और मजबूत बनाया है। भाजपा के आरोपपत्र में कहा गया है कि हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर दोगुना किया है। उसका लाभ अभी तक हितग्राहियों को नहीं मिला है,उनके खाते में राशि नहीं पहुंची है। जबकि सच्चाई यह है कि अप्रैल माह सभी खाते हुए राशि पहुंचना शुरू हो गई है। उनका यह आरोप झूठा है।

कन्या विवाह की राशि से 21हजार से बढ़ा कर 51 हजार किया गया है। उसको लेकर आरोपपत्र में लोगों को लाभ ना मिलने का आरोप लगाया गया है। जबकि इसका फायदा लोगों को मिलना बहुत पहले शुरू हो चुका है। हमारे वचन पत्र के वादे कि हम गरीबों को प्रतिमाह 4 किलो दाल देंगे, को लेकर भी झूठा आरोप लगाया गया है। जबकि वास्तविकता यह है कि उसको लेकर केंद्र सरकार हमें अनुमति प्रदान नहीं कर रही थी। जिसको लेकर हमने लंबी लड़ाई लड़ी और कल ही हमें उसकी अनुमति मिली है। इस निर्णय पर अमल होगा।

हमने 1 हजार गौशाला बनाने का निर्णय लिया है। जिस पर कार्य जारी है, उसको लेकर भी इस आरोप पत्र में झूठ परोसा गया है।

हमने पुजारियों का मानदेय 3 गुना बढ़ाया है।हमने तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों को प्रयागराज कुंभ की यात्रा कराई गई है। आरोप पत्र में झूठ परोसा गया है।

महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवा, आदिवासी वर्ग की तेंदूपत्ता मजदूरी की राशि में वृद्धि, भावांतर से लेकर आयकर छापों के मामले को लेकर भी आरोपपत्र झूठे आरोप लगाए गए हैं। इस बार हमने गेहूं खरीदी के 600 केंद्र बनाए हैं और आरोप पत्र में खरीदी केंद्र कम करने के आरोप लगाए गए हैं।


Conclusion:इस तरह से आज जारी भाजपा का आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा है। सच्चाई से परे है और जनता को गुमराह करने वाला है। जनता इसका जवाब चुनाव में देगी। मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि ये पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है और इस मामले में हम कानूनी कार्यवाही करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.