भोपाल। बीजेपी द्वारा मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी किए गए आरोप पत्र को भूपेंद्र गुप्ता ने झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह बड़ा ही शर्मनाक है कि जिन लोगों ने अपनी 15 वर्ष पुरानी राज्य सरकार और 5 साल की केंद्र सरकार का आज तक हिसाब नहीं दिया है. वह कांग्रेस की 4 माह की सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के आरोप पत्र के बारे में कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी कथन अनुसार अभी तक एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है. किसी को भी कर्ज माफी के प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं जो कि उनका सबसे बड़ा झूठ है, करीब 21 लाख किसानों का कर्ज माफ और कर्ज की राशि उनके खाते में पहुंचने के साथ उनका प्रमाण पत्र जारी हो चुका है. बीजेपी कांग्रेस के निर्णय के बारे में झूठ परोस रही है. 2 लाख तक के कृषि उपकरणों पर 50 फीसदी सब्सिडी के फैसले पर भी सवाल उठा कर झूठ परोसा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर भी आरोप पत्र में झूठे आरोप लगाए हैं. प्रदेश में बिजली संकट की बात कही जा रही है. जबकि प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है. प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं है. डिमांड की शत-प्रतिशत पूर्ति हो रही है. आरोप पत्र में 10 हार्सपावर तक के किसानों को बिजली बिल माफ करने के निर्णय पर झूठ परोसा गया है, उनके यह आरोप भी झूठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि युवा स्वाभिमान योजना के तहत शहरी युवाओं को 100 दिन के रोजगार दिया जा रहा हैं.