भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले राजधानी भोपाल में अब भीम आर्मी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया है. रविवार को भीम आर्मी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम भोपाल के भेल दशहरा मैदान में जुटा है. इस कार्यक्रम में 1 जनवरी से प्रदेश भर में निकाली जा रही सामाजिक न्याय यात्रा का भी समापन हो रहा है. कार्यक्रम में भीम आर्मी के अलावा जय आदिवासी युवा संगठन, ओबीसी महासभा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और आजाद समाज पार्टी के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. विधानसभा चुनाव के पहले भीम आर्मी के इस शक्ति प्रदर्शन को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
MP Election 2023: 80 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव जयस, राजधानी में बुलाई सामाजिक संगठनों की बैठक
भीम आर्मी की मांगे: भोपाल के रेल दशहरा मैदान में हो रहे भीम आर्मी के इस शक्ति प्रदर्शन में एक जनवरी से निकाली गई सामाजिक नया यात्रा का भी समापन हो रहा है. यह यात्रा 52 जिलों और 230 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकली है. रैली में भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख चंद्रशेखर रावण भी शामिल हुए हैं. भीम आर्मी की केंद्र और राज्य सरकार से एक दर्जन से ज्यादा मांगे हैं.
- 2 अप्रैल 2018 को अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर दर्ज किए गए आपराधिक प्रकरण वापस लिए जाएं.
- बैकलॉग के खाली पदों पर भर्ती की जाए.
- ओबीसी के 51 हजार पदों पर नियुक्ति पर लगी रोक हटाई जाए.
- ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए.
- सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और छात्रावासों की संख्या बढ़ाई जाए.
- देश में जातिगत जनगणना कराई जाए.
- कमजोर वर्ग के लोगों पर प्रशासन के द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करने की व्यवस्था खत्म की जाए.
- एससी एसटी एक्ट के तहत मृतक के परिवार को दी जाने वाली क्षति पूर्ति राशि बढ़ाकर 3 लाख रुपए की जाए.
- मनरेगा की दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर न्यूनतम 700 रुपए किया जाए.
- मध्य प्रदेश सरकार के सरकारी कॉलेजों में चुनाव प्रक्रिया बहाल की जाए.
- गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए.
JAYS को ऑफर का इंतजार! आदिवासी के साथ पिछड़ा बाहुल्य पर नजर, 47 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
एक झंडे के नीचे आए कई संगठन: रैली में शामिल होने के लिए रतलाम, देवास, शाजापुर, विदिशा, उज्जैन से कई लोग भोपाल पैदल पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं का देर रात से यहां पहुंचना शुरू हो गया था. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में किए जा रहे इस कार्यक्रम में जयस सहित कई संगठन शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में चंद्रशेखर रावण के अलावा ओबीसी नेता प्रीतम लोधी, डॉ. आनंद राय, सुनील आस्ते, सुनील बैरसिया सहित कई आदिवासी नेता कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. विधानसभा चुनाव के पहले यह एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन है.