भोपाल। बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ झूठ बोले कौआ काटे अभियान शुरू किया है. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के अनुसार जिस तरीके से कमलनाथ सरकार ने युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के नाम पर 4000 हजार रुपए देने का वादा किया था, जो सरकार ने पूरा नहीं किया. इसके विरोध में अब युवा मोर्चा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के खिलाफ झूठ बोले कौवा काटे अभियान शुरू करने जा रहा है.
अभियान के दौरान युवा मोर्चा प्रदेश में जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम आयोजित होंगे, उन स्थानों पर युवा मोर्चा दोनों नेताओं के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी. युवा मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के खिलाफ जनता में माहौल बनाना चाहता है, जिसका फायदा बीजेपी को वोट बैंक के रूप में होगा.