ETV Bharat / state

2020 के आखिरी 'सुपरमून' का दिखा खूबसूरत नजारा, लोगों ने तस्वीरों में किया कैद - गुरुवार को दिखा साल का आखिरी सुपरमून

बुद्ध पूर्णिमा की रात साल का आखिरी सुपरमून दिखा, तो शहर का नजरा बदला-बदला नजर आया. चांद पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर होने के बाद भी चारों तरफ अपनी रोशनी बिखेर रहा था, इसे देखने के लिए राजधानी के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया. देर रात लोग घरों की छतों पर इस सुपरमून का देखते रहें.

The last 'supermoon' of 2020
2020 का आखिरी 'सुपरमून'
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:10 AM IST

भोपाल| बुद्ध पूर्णिमा की रात साल का आखिरी सुपरमून दिखा, तो शहर का नजरा बदला-बदला नजर आया. चांद पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर होने के बाद भी चारों तरफ अपनी रोशनी बिखेर रहा था, इसे देखने के लिए राजधानी के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया. देर रात लोग घरों की छतों पर इस सुपरमून को निहारते रहे.

सुपरमून पृथ्वी से 3 लाख 61 हजार 184 किलोमीटर दूर स्थित रहकर सामान्य पूर्णिमा की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार दिखाई दे रहा था. पश्चिमी देशों में इस समय खिलने वाले फूलों के कारण इसे सुपर फ्लावर मून, प्लॉटिंग मून, मिल्क मून नाम भी दिया गया है.

2020 का आखिरी 'सुपरमून'
सुपरमून गुरूवार को शाम 6:52 पर पूर्वी आकाश में देखा गया, शुक्रवार सुबह 5:36 पर अस्त हुआ, जैसे-जैसे यह सुपरमून आकाश में ऊपर आता जा रहा था, इसकी चमक लगातार बढ़ती जा रही थी. राजधानी के लोग भी अपने घरों के बाहर निकल कर इस सुपरमून को निहार रहे थे, तो कुछ लोग इस सुपरमून में फोटोग्राफी करते भी नजर आए. इस बार के लोगों को टेलिस्कोप का सहारा नहीं लेना पड़ा, बल्कि खुली आंखों से घर से ही सुपरमून को चमकते हुए लोगों ने इसका दीदार किया है.

भोपाल| बुद्ध पूर्णिमा की रात साल का आखिरी सुपरमून दिखा, तो शहर का नजरा बदला-बदला नजर आया. चांद पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर होने के बाद भी चारों तरफ अपनी रोशनी बिखेर रहा था, इसे देखने के लिए राजधानी के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया. देर रात लोग घरों की छतों पर इस सुपरमून को निहारते रहे.

सुपरमून पृथ्वी से 3 लाख 61 हजार 184 किलोमीटर दूर स्थित रहकर सामान्य पूर्णिमा की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार दिखाई दे रहा था. पश्चिमी देशों में इस समय खिलने वाले फूलों के कारण इसे सुपर फ्लावर मून, प्लॉटिंग मून, मिल्क मून नाम भी दिया गया है.

2020 का आखिरी 'सुपरमून'
सुपरमून गुरूवार को शाम 6:52 पर पूर्वी आकाश में देखा गया, शुक्रवार सुबह 5:36 पर अस्त हुआ, जैसे-जैसे यह सुपरमून आकाश में ऊपर आता जा रहा था, इसकी चमक लगातार बढ़ती जा रही थी. राजधानी के लोग भी अपने घरों के बाहर निकल कर इस सुपरमून को निहार रहे थे, तो कुछ लोग इस सुपरमून में फोटोग्राफी करते भी नजर आए. इस बार के लोगों को टेलिस्कोप का सहारा नहीं लेना पड़ा, बल्कि खुली आंखों से घर से ही सुपरमून को चमकते हुए लोगों ने इसका दीदार किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.