भोपाल। कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. संकट की इस घड़ी में जरूरी सेवाएं मुहैया कराने के लिए तमाम प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अलावा कई ऐसे कर्मचारी हैं, जो लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. जिसमें बैंकिंग स्टॉफ भी शामिल है. बैंकिंग व्यवस्था में पैसों के लेनदेन और कागजी कार्रवाई में संक्रमण का ज्यादा खतरा होता है, बावजूद लॉकडाउन में भी बैंक सेवाएं जारी हैं. ऐसी स्थिति में बैंक कर्मचारी अपने और ग्राहकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के इंतजामों के साथ ग्राहकों को सेवा दे रहे हैं. हालांकि ग्राहकों को आम दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा वक्त लग रहा है. संकट के इस दौर में अपनी सुरक्षा के साथ ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे बैंक कर्मियों का काम काबिले तारीफ है.
रोजमर्रा की जरूरी चीजों के अलावा बैंकिंग भी एक ऐसी सेवा है, जिसके बिना आम आदमी के कामकाज पर असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में बैंकों में कामकाज का वक्त भले ही थोड़ा कम कर दिया गया है, लेकिन बैंकों द्वारा लोगों को तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. साथ ही बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तमाम इंतजाम भी किए जा रहे हैं. बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बॉक्स बनाए गए हैं. एंट्री से पहले हर ग्राहक को सेनिटाइज किया जा रहा है और बैंक के अंदर काम कर रहे तमाम कर्मचारियों के लिए सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. हालांकि आम दिनों की अपेक्षा बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों को थोड़ा वक्त जरूर लग रहा है. लेकिन जहां कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम है, तो देर से ही सही, लेकिन उनको बैंक सुविधाएं मिल पा रहीं हैं.
बैंक मैनेजर परमवीर कुमार बताते हैं कि लॉकडाउन में भी रोज कस्टमर आ रहे हैं. हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. सेनिटाइज करके ही ग्राहकों को अंदर जाने दे रहे हैं. ब्रांच में भी सारे स्टॉफ को मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है, ताकि वो सुरक्षित रहें. कोशिश ये है कि संकट की इस घड़ी में सबको मिलकर रहना है और ठीक से रहना है. बैंकिंग ऐसी जरूरत है कि इसके बिना कुछ नहीं हो पाएगा. लोगों को तो बैंक में आना ही पड़ता है.
बैंक के ग्राहक मोनू रजक बताते हैं कि बैंक वाले बहुत अच्छा कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी है. कोरोना से बचने के लिए सब जागरूक नागरिकों को इसमें मदद करनी चाहिए.