भोपाल। राजधानी में दो दिवस तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्ति रस की गंगा बहाएंगे. 27 और 28 सितंबर को होने वाली हनुमत कथा के पहले मंगलवार को 20 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा में स्वयं बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद रहे. भोपाल के अन्ना नगर से ये यात्रा शुरू होकर अन्ना नगर के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई, रचना नगर, सुभाष नगर खेल मैदान, अप्सरा टॉकीज, पंजाबी बाग होते हुए अशोका गार्डन के मनसा देवी मंदिर पहुंची, फिर वहां से हनुमान मंदिर बाबा चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फीट रोड थाने के सामने से साई मंदिर, भोपाल अकैडमी, नवीन नगर, चाणक्यपुरी, महामाई का बाग, हबीबिया चौराहा, भोपाल स्टेशन, द्वारका नगर, राजेंद्र नगर, सेमरा, एकता पुरी, नेहरू चौराहा, नर्मदा परिक्रमा, अशोक गार्डन पर समाप्त हुई. इस दौरान जगह यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी लोगों को आशीर्वाद देते हुए नजर आए.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में होगा गणेश विसर्जन: कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि "28 सितंबर को हनुमंत कथा का समापन होगा, इस दौरान यहीं पर धूमधाम से गणेश विसर्जन का महोत्सव भी मनाया जाएगा. कथा 27 और 28 सितंबर को होगी. 28 सितंबर को गणेश चतुर्दशी है और इस दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में पहले गणेश महोत्सव मनाएंगे और उसके बाद यहीं पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे, गणेश विसर्जन के लिए पंडाल के ही आसपास कुंड बनाए जा रहे हैं."
सारंग ने बताया कि "यहां आने वाले श्रद्धालु 28 तारीख को गणेश विसर्जन के दिन अपने घर में स्थापित छोटी प्रतिमाओं को साथ लेकर आएं, जिससे कि धीरेंद्र शास्त्री जी के सानिध्य में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन उत्सव धूमधाम से मनाया जाए. इसके बाद इन प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए यहीं पर कुंड रहेंगे, जिसमें लोग आसानी से उन छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कर पाएंगे."
बागेश्वर धाम की कथा का समय: कल 27 व 28 सितंबर को करोंद के पीपल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में यह कथा होगी, जो दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगी. आपको बता दें कि करोंद में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण के बाद अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अधिक भीड़ आने की संभावनाओं को देखते हुए पीपल्स मॉल के पीछे ग्राउंड में अलग-अलग गेट भी बनाए गए हैं. जिस तरह से प्रदीप मिश्रा की कथा में अलग-अलग गेटों से एंट्री रखी गई थी और पंडाल तक पहुंचाने की व्यवस्था थी, उसी तरह यहां भी कथा के दौरान ऐसी ही व्यवस्था रहेगी. आयोजन को लेकर मंत्री सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि "मेरे माता-पिता (पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश सारंग और प्रसून सारंग) की स्मृति में कथा का आयोजन किया जा रहा है."
भोपाल में होगी अब तक की सबसे भव्य कथा:
- 27- 28 सितंबर पीपुल्स मॉल परिसर में होगा हनुमंत कथा का आयोजन.
- दोपहर 2:00 बजे से होगी कथा.
- 28 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार.
- कथा के लिये 55 एकड़ में लगेगा पंडाल.
- 10 गेट और 10 पार्किंग स्थल भी किये जा रहे तैयार.
- पीने के पानी के लिए लगाए जाएंगे 50 अतिरिक्त टैंकर और स्टॉल.
- कथा से कुछ दूर ही बनाए जा रहे 400 अस्थाई सुलभ शौचालय.
- इस बार देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना.
- भोपाल में कथा के लिये लाखों की संख्या में हुआ पंजीयन.