भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर ईओडब्ल्यू को मेडिकल सर्टिफिकेट भेजा है. जिसमें ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने में असमर्थ होने की बात कही है. ये मेडिकल सर्टिफिकेट हरियाणा के पंचकूला स्थित एक सिविल अस्पताल से बना है, अब ईओडब्ल्यू मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करवाएगा कि सर्टिफिकेट में दिये गये सुझाव किस हद तक सही है.
माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला ने मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ ही ये बताया है कि उन्हें शुगर हाइपरटेंशन और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां भी हैं. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 72 साल है, जिसके चलते वह अकेले सफर भी नहीं कर सकते हैं और डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट भी बताया है. ईओडब्ल्यू डीजी केएन तिवारी ने कहा कि मेडिकल सर्टिफिकेट में डॉक्टर ने केवल 3 दिन का ही बेड रेस्ट लिखा है, इसके बावजूद कुठियाला 27 जून के बाद तक का समय मांग रहे हैं, ऐसे में मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करवाई जाएगी.
माना जा रहा है कि बीके कुठियाला इस मामले में अग्रिम जमानत लेने की तैयारी में हैं, जिसके चलते ही वो ईओडब्ल्यू के सामने पेश नहीं हो रहे हैं और बार-बार समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि वो इस दौरान कोर्ट से अग्रिम जमानत ले सकें.