भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी चेकिंग का काम होम वैल्यूएशन के जरिए हो रहा है. शिक्षक घर पर ही 10वीं, 12वीं की कॉपी जांच रहे हैं. 10वीं-12वीं के कुछ पेपर अभी भी स्थगित हैं, लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कॉपियों के आंकलन का कार्य जारी रखा है. पहली बार शिक्षक घर बैठकर कॉपियों की जांच कर रहे हैं. ऐसे में कॉपी चेकिंग के दौरान यह देखा जा रहा है कि कई बच्चे कॉपियों में पास कराने की मांग कर रहे हैं. कॉपियों की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
सामने आ रहे अजीबोगरीब नोट दरअसल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का आंकलन होम वैल्यूएशन के जरिए शुरू हो चुका है. कॉपियां वितरित करने के लिए प्रदेश भर में केंद्र बनाए गए हैं, जहां से शिक्षक कॉपियां लेकर घर पर कॉपियों की जांच कर रहे हैं. कॉपी चेकिंग के दौरान देखा जा रहा है कि बच्चे कॉपियों में बड़े-बड़े नोट लिखकर पास कराने की मांग कर रहे हैं. भोपाल के अतिथि शिक्षक जगत उपाध्याय द्वारा चेक की गई कई कॉपियों में छात्रों ने ऐसे निवेदन किया है कि कृपया हमें इस बोर्ड परीक्षा में पास कर दिया जाए. कई बच्चों ने गाने और चुटकुले लिखे हैं, तो कई बच्चों ने प्रार्थना नोट लिखा है. जो कॉपियां वायरल हो रही हैं. उनमें ऐसे नोट सामने आ रहे हैं, जिसमें बच्चे लिख रहे हैं कि हम गरीब परिवार से हैं, कोचिंग नहीं जा पाए, ऐसे में कृपया हमें पास कर दीजिए.
सामने आ रहे अजीबोगरीब नोट