हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
LIVE UPDATE: एमपी विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित - MP budget session
![LIVE UPDATE: एमपी विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित MP budget session](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10863710-thumbnail-3x2-dfs.jpg?imwidth=3840)
13:31 March 04
सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
13:28 March 04
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने रिवर फ्रंट बनाने का सरकार से किया आग्रह
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने जबलपुर में नर्मदा रिवर फ्रंट बनाए जाने का सरकार से आग्रह किया
30 दिसंबर 2020 को पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे है खनिज मंत्री
12:45 March 04
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने नर्मदा में मिलने वाली गंदगी को रोकने का प्लान सरकार से पूछा
नर्मदा नदी प्रदूषण मामले में ध्यानाकर्षण पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जबलपुर के ग्वारीघाट में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार का संकल्प नर्मदा में गंदा पानी जाने से रोकने का है, जिसमें 19 स्थानों में 1262 करोड़ के ट्रीटमेंट प्लांट स्वीकृत किए थे.
इसी के तहत कुछ ट्रीटमेंट प्लांट पूर्ण हो चुके है, और कुछ का कार्य जारी है.
सिंहस्थ में क्षिप्रा नदी को भी शुद्ध करने के लिए कार्य किए थे. इसके अलावा नदियों को शुद्धिकरण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है.
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने नर्मदा में मिलने वाली गंदगी को रोकने का प्लान सरकार से पूछा
12:32 March 04
बरगी विधायक ने नर्मदा का उठाया मुद्दा
बरगी विधायक ने नर्मदा में दूषित पानी मिलने पर लगाया ध्यान आकर्षण
जबलपुर और डिंडोरी शहर के गंदे नाले का पानी नर्मदा नदी में मिलने से दूषित हो रही है
12:29 March 04
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने उठाई विस्थापितों की मांग
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह में विधायक अशोक रोहाणी को किया आश्वस्त
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने जबलपुर में विस्थापितों को आवास देने की मांग की.
भनोत ने कहा जबलपुर पश्चिम में रह रहे विस्थापितों को घर दिया जाया.
बिना पैसे लिए अधिकारी नहीं करते है काम
आवासहीन लोगों से बिना पैसे के नहीं करते काम
12:26 March 04
जबलपुर कैंट विधायक अशोक रोहणी ने लगाया ध्यान आकर्षण
कुटरी उद्योग, वित्त निगम, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, समाजिक न्याय एवं निशक्तजन, उच्च शिक्षा, उद्यनिकी एवं मानव अधिकार आयोग का प्रतिवेदन पटल पर रखे गए ध्यान आकर्षण की सूचना
जबलपुर कैंट विधायक अशोक रोहणी ने लगाया ध्यान आकर्षण
पीएम आवास की दूसरी किस्त नहीं मिलने पर सरकार का किया ध्यान आकर्षण
मंत्री का जवाब- भौतिक सत्यापन के आधार पर पीएम आवास की किस्त दी जा रही है.
जो हितग्राही रह गए है, उन्हें इसी सप्ताह में किस्त जारी कर दी जाएगी
किसी भी हितग्राही को परेशानी नहीं होगी
11:54 March 04
कांग्रेस ने सदन से किया वाकआउट
सदन में हुई नारेबाजी
अवैध रेत उत्खनन को लेकर सदन में हंगामा
विपक्ष ने किया सदन से वाकआउट
अवैध उत्खनन पर वाकआउट
गर्भगृह के गेट से वापस लौटे कांग्रेस विधायक
पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोक
11:50 March 04
लक्ष्मण सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट कर रहें चर्चा
लक्ष्मण सिंह का सवाल: चाचौड़ा में फतेहपुर तालाब निर्माण 2018 से बंद है.
मंत्री तुलसी सिलावट का जवाब: वन विभाग की आपत्ति के बाद से काम बंद हुआ था.
450 हेक्टर वन भूमि की आपत्ति के बाद काम रुका है.
वन विभाग की स्वीकृति के बाद, तालाब निर्माण का काम शुरू किया जाएगा
11:38 March 04
हीरालाल: अल्ट्राट्रेक प्लांट से वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है
हीरालाल अलावा का सवाल
अल्ट्राट्रेक प्लांट से वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण होता है, जिससे आस पास के रहवासियों में गंभीर बीमारी हो रही है
मंत्री का जवाब, सभी खनिज और उद्योग नियम प्रक्रिया से ही चल रहे है
11:36 March 04
राजस्व मंत्री ने स्वीकार किया अतिक्रमण
शासकीय स्कूल बल्ह बारा, और पड़वार के स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण का मामला
स्कूल की जमीन पर दुकान बनाई गई है
राजस्व मंत्री ने स्वीकार किया अतिक्रमण
बोले तहसील में मामला चल रहा है, सरकार करेगी कार्रवाई
11:35 March 04
खनिज पर कांग्रेस विधायक ने पूछा सवाल
भोपाल - कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का सवाल
खनिज अधिकारी को लेकर किया सवाल
बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सतीश सिकरवार के सवाल के जवाब में कहा हमारे पास अमला कम है और पदोन्नति नहीं हो रही है कोर्ट में केस चल रहा है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभार दिया गया है.
11:17 March 04
सीएम शिवराज के कपड़ों पर सदन में ठहाके
पक्ष-विपक्ष में हंसी ठहाके
आज सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पेंट शर्ट पहनकर पहुंचे
कमलनाथ ने की शिवराज की तारीफ
कहा-आप इसी रूप में आया कीजिए आप इस रूप में आते तो अच्छे लगते हैं
इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा आप भी रूप बदलते हैं
कमलनाथ बोले- मैं तो हमेशा एक ही रूप में रहता हूं पर जल्द ही रूप बदलूंगा
गोपाल भार्गव बोले- एक बात तो है मैंने भी आपको एक ही रूप देखा है
कितनी भी कड़ाके की ठंड हो आप इसी रूप में दिखाई देते हैं
हस्ते हुए कमलनाथ ने कहा- अध्यक्ष जी एक ट्रेनिंग प्रोग्राम रख लिजिए मैं सबको बताऊंगा
सभी की बात पर सीएम शिवराज ने कहा कि जनता को मेराज जो रूप पसंद है मैं उसी रूप में रहता हूं
11:02 March 04
सदन की कार्यवाही शुरू
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू
10:42 March 04
LIVE PAGE
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र दो दिन बाद फिर शुरू हो रहा है. 2 मार्च को बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. आज विधानसभा में बजट पर चर्चा के साथ ही प्रश्नकाल में कई अहम सवाल पूछे जाएंगे.
बजट पर आज से चर्चा शुरू
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2021-22 का बजट 2 मार्च को विधानसभा में पेश किया था. बजट पर आज से चर्चा शुरू होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक बजट पर अपनी बात रखेंगे. सरकार जहां बजट को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का बजट बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने इसे एमपी के इतिहास का सबसे काला बजट बताया है.
दो सप्लीपेंट्री बजट भी आज हो सकते हैं पेश
मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार 29,979 करोड़ के दो सप्लीमेंट्री बजट विधानसभा में पेश कर सकती है. दोनों बजट को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इन्हें पारित करने के लिए सदन में वोटिंग होगी.
13:31 March 04
सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
13:28 March 04
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने रिवर फ्रंट बनाने का सरकार से किया आग्रह
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने जबलपुर में नर्मदा रिवर फ्रंट बनाए जाने का सरकार से आग्रह किया
30 दिसंबर 2020 को पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे है खनिज मंत्री
12:45 March 04
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने नर्मदा में मिलने वाली गंदगी को रोकने का प्लान सरकार से पूछा
नर्मदा नदी प्रदूषण मामले में ध्यानाकर्षण पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जबलपुर के ग्वारीघाट में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार का संकल्प नर्मदा में गंदा पानी जाने से रोकने का है, जिसमें 19 स्थानों में 1262 करोड़ के ट्रीटमेंट प्लांट स्वीकृत किए थे.
इसी के तहत कुछ ट्रीटमेंट प्लांट पूर्ण हो चुके है, और कुछ का कार्य जारी है.
सिंहस्थ में क्षिप्रा नदी को भी शुद्ध करने के लिए कार्य किए थे. इसके अलावा नदियों को शुद्धिकरण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है.
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने नर्मदा में मिलने वाली गंदगी को रोकने का प्लान सरकार से पूछा
12:32 March 04
बरगी विधायक ने नर्मदा का उठाया मुद्दा
बरगी विधायक ने नर्मदा में दूषित पानी मिलने पर लगाया ध्यान आकर्षण
जबलपुर और डिंडोरी शहर के गंदे नाले का पानी नर्मदा नदी में मिलने से दूषित हो रही है
12:29 March 04
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने उठाई विस्थापितों की मांग
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह में विधायक अशोक रोहाणी को किया आश्वस्त
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने जबलपुर में विस्थापितों को आवास देने की मांग की.
भनोत ने कहा जबलपुर पश्चिम में रह रहे विस्थापितों को घर दिया जाया.
बिना पैसे लिए अधिकारी नहीं करते है काम
आवासहीन लोगों से बिना पैसे के नहीं करते काम
12:26 March 04
जबलपुर कैंट विधायक अशोक रोहणी ने लगाया ध्यान आकर्षण
कुटरी उद्योग, वित्त निगम, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, समाजिक न्याय एवं निशक्तजन, उच्च शिक्षा, उद्यनिकी एवं मानव अधिकार आयोग का प्रतिवेदन पटल पर रखे गए ध्यान आकर्षण की सूचना
जबलपुर कैंट विधायक अशोक रोहणी ने लगाया ध्यान आकर्षण
पीएम आवास की दूसरी किस्त नहीं मिलने पर सरकार का किया ध्यान आकर्षण
मंत्री का जवाब- भौतिक सत्यापन के आधार पर पीएम आवास की किस्त दी जा रही है.
जो हितग्राही रह गए है, उन्हें इसी सप्ताह में किस्त जारी कर दी जाएगी
किसी भी हितग्राही को परेशानी नहीं होगी
11:54 March 04
कांग्रेस ने सदन से किया वाकआउट
सदन में हुई नारेबाजी
अवैध रेत उत्खनन को लेकर सदन में हंगामा
विपक्ष ने किया सदन से वाकआउट
अवैध उत्खनन पर वाकआउट
गर्भगृह के गेट से वापस लौटे कांग्रेस विधायक
पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोक
11:50 March 04
लक्ष्मण सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट कर रहें चर्चा
लक्ष्मण सिंह का सवाल: चाचौड़ा में फतेहपुर तालाब निर्माण 2018 से बंद है.
मंत्री तुलसी सिलावट का जवाब: वन विभाग की आपत्ति के बाद से काम बंद हुआ था.
450 हेक्टर वन भूमि की आपत्ति के बाद काम रुका है.
वन विभाग की स्वीकृति के बाद, तालाब निर्माण का काम शुरू किया जाएगा
11:38 March 04
हीरालाल: अल्ट्राट्रेक प्लांट से वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है
हीरालाल अलावा का सवाल
अल्ट्राट्रेक प्लांट से वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण होता है, जिससे आस पास के रहवासियों में गंभीर बीमारी हो रही है
मंत्री का जवाब, सभी खनिज और उद्योग नियम प्रक्रिया से ही चल रहे है
11:36 March 04
राजस्व मंत्री ने स्वीकार किया अतिक्रमण
शासकीय स्कूल बल्ह बारा, और पड़वार के स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण का मामला
स्कूल की जमीन पर दुकान बनाई गई है
राजस्व मंत्री ने स्वीकार किया अतिक्रमण
बोले तहसील में मामला चल रहा है, सरकार करेगी कार्रवाई
11:35 March 04
खनिज पर कांग्रेस विधायक ने पूछा सवाल
भोपाल - कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का सवाल
खनिज अधिकारी को लेकर किया सवाल
बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सतीश सिकरवार के सवाल के जवाब में कहा हमारे पास अमला कम है और पदोन्नति नहीं हो रही है कोर्ट में केस चल रहा है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभार दिया गया है.
11:17 March 04
सीएम शिवराज के कपड़ों पर सदन में ठहाके
पक्ष-विपक्ष में हंसी ठहाके
आज सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पेंट शर्ट पहनकर पहुंचे
कमलनाथ ने की शिवराज की तारीफ
कहा-आप इसी रूप में आया कीजिए आप इस रूप में आते तो अच्छे लगते हैं
इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा आप भी रूप बदलते हैं
कमलनाथ बोले- मैं तो हमेशा एक ही रूप में रहता हूं पर जल्द ही रूप बदलूंगा
गोपाल भार्गव बोले- एक बात तो है मैंने भी आपको एक ही रूप देखा है
कितनी भी कड़ाके की ठंड हो आप इसी रूप में दिखाई देते हैं
हस्ते हुए कमलनाथ ने कहा- अध्यक्ष जी एक ट्रेनिंग प्रोग्राम रख लिजिए मैं सबको बताऊंगा
सभी की बात पर सीएम शिवराज ने कहा कि जनता को मेराज जो रूप पसंद है मैं उसी रूप में रहता हूं
11:02 March 04
सदन की कार्यवाही शुरू
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू
10:42 March 04
LIVE PAGE
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र दो दिन बाद फिर शुरू हो रहा है. 2 मार्च को बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. आज विधानसभा में बजट पर चर्चा के साथ ही प्रश्नकाल में कई अहम सवाल पूछे जाएंगे.
बजट पर आज से चर्चा शुरू
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2021-22 का बजट 2 मार्च को विधानसभा में पेश किया था. बजट पर आज से चर्चा शुरू होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक बजट पर अपनी बात रखेंगे. सरकार जहां बजट को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का बजट बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने इसे एमपी के इतिहास का सबसे काला बजट बताया है.
दो सप्लीपेंट्री बजट भी आज हो सकते हैं पेश
मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार 29,979 करोड़ के दो सप्लीमेंट्री बजट विधानसभा में पेश कर सकती है. दोनों बजट को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इन्हें पारित करने के लिए सदन में वोटिंग होगी.