भोपाल। राजधानी में आबकारी एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों को रोकने से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी तक दे डाली.
बुधनी के आदिवासी भोपाल के न्यू मार्केट में प्रदर्शन करने वाले थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें भदाभद पर रोक दिया. आदिवासियों को यूं रोके जाने से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शांति चाहते हैं, तो आदिवासियों को आ जाने दो.
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के साथ न्यू मार्केट पहुंचे, जहां वे आदिवासियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार से पहले ही प्रदर्शन की अनुमति ले ली गई थी. आदिवासी यहां आकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सरकार ने इन आदिवासियों को रास्ते में ही रोक दिया और उन्हें पैदल जाने के लिए मजबूर किया, जो कि अन्याय है. अगर सरकार का ये ही रुख रहा तो हम नहीं छोड़ेंगे, ये गलत बात है.