भोपाल। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार इसके रोकथाम और नियंत्रण की कई तैयारियों में लगी हुई है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की.
सार्वजनिक स्थानों में ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो इसके लिए स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी घोषित होने के बाद अब प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों में भी 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. आज हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस का एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है. अगर प्रदेश में एक भी केस पॉजिटिव आता है तो उसका इलाज कैसे होगा, उसे कहां रखा जाएगा, इलाज कौन सी टीम करेगी. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है.
उन्होंने कहा कि हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. खासते-छींकते वक्त सावधानी बरतें और समय-समय पर हाथों को अच्छे से साबुन या हैंड वाश से धोएं. साथ ही प्रदेश के पर्यटक स्थलों में स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रदेश के बड़े एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग की जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास अमले की कमी है. इसलिए हम प्रचार-प्रसार के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. मास्क की कमी को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि सामान्य रूप से मास्क पहनने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.