ETV Bharat / state

MP Political Gossips: त्योंहार पर मंत्री का पॉलिटिकल स्टंट, एमपी में Bharat Jodo Yatra के पहले BJP कर सकती है बड़ा धमाका

चुनाव नजदीक हों तो त्योहार को भी राजनीतिक चश्में से ही देखना चाहिए. ये हम नहीं कह रहे नेताओं के बयान बता रहे हैं. शिवराज सरकार की एक मंत्री का इस मामले में कोई मुकाबला नहीं. त्योहार पर पटाखों से प्रदूषण का मुद्दा उठा तो मंत्री ने कहा कि ये असल में आने वाली पीढियों को हिंदू त्योहारों से दूर रखने के लिए रचा गया षडयंत्र है. ये कहानी बहुत स्पेशल है. स्पेशल क्यों हैं यह भी बताएंगे जरा सब्र तो करो. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips) (Bhopal bureaucracy gossips) (Mp politicians bureaucrats whispers).

MP Political Gossips
अंदर की लाए हैं
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 9:29 AM IST

भोपाल। एमपी में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपावली के एक दिन पहले नरक चौदस के दिन नियम से श्मशान घाट जाते हैं. वहां एक दिया लगाते हैं. ये उनका कई बरसों का नियम है. अब आपका ये सवाल जायज है कि, इसका प्रयोजन क्या है. तो कहा ये जाता है कि ये दीपक नेताजी अपने पार्टी परिवार के पुरखों के सम्मान में उनकी याद में जलाते हैं. हर साल एक दिया उनकी याद का लगाया जाता है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips) (Bhopal bureaucracy gossips) (Mp politicians bureaucrats whispers).

बीजेपी में बदला सीन: जिस दौर में वो प्रदेश बजेपी के अध्यक्ष बनें थे उसके बाद पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं ने भी इसे परिपाटी मानकर आगे बढ़ाया. अब भी सुना है नेताजी अपने समर्थकों को ये याद दिलाते हैं और ऐसा करने की प्रेरणा देते हैं. पर अब बीजेपी में जिस तरह से सीन बदला है. चुटकी लेने वाले लोग ये भी कहते हैं कि जब बीजेपी में मार्गदर्शक मंडल की भेंट चढ़े पार्टी के जीवित नेताओं की खैर खबर लेने कार्यकर्ताओं को फुर्सत नहीं, तो पुरखों की याद कहां से होगी.

यात्रा के पहले बीजेपी कर सकती है धमाके: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नवम्बर के महीने में एमपी में एंट्री लेगी और सुना ये है कि, बीजेपी इसी दौरान बड़े धमाके कर सकती है. चर्चा ये है कि बीजेपी की निगाह में कांग्रेस को जोड़ने निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी पार्टी में कितनी दरारें हैं. बीजेपी ने ये दिखाने की प्लानिंग कर ली है. सुना तो ये भी है कि, अभी से कांग्रेस के कुछ विधायकों का नेटवर्क बीजेपी से मिल भी रहा है. बस जिनका नेटवर्क पूरी तरह से जुड़ जाएगा. उनके दल बदल के एलान की टाइमिंग नवम्बर के आस पास के उन्ही दिनों में रखी जाएगी. जब राहुल गांधी एमपी में एंट्री कर चुके होंगे.

खतरे की तलवार: असल में जो विधायक बीजेपी से संपर्क साध रहे हैं ये वो विधायक हैं जिनका इस चुनाव में किनारे लगना तय है. ऐसे करीब दो दर्जन से ज्यादा विधायक हैं. पार्टी के इंटरनल सर्वे के हिसाब से जिन पर खतरे की तलवार लटक रही है. खुद कमनलनाथ ये कह चुके हैं कि, आप पार्टी को जिता पाने की स्थिति में नहीं हो लिहाजा आपका टिकट कटना तय है. तो किनारे किए जाने से पहले ये विधायक बीजेपी मे सहारे तलाश रहे हैं.

MP Political Gossips: खबरें मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों की... अध्यक्ष जी को बूस्टर डोज मिल गया क्या

त्योंहार पर मंत्री का पॉलीटिकल स्टंट: शिवराज के एक मंत्री ने कहा कि पटाखों से पर्यावरण को संकट और प्रदूषण की बातें कुछ कथित बुध्दिजीवियों की ही फैलाई हुई हैं. जो हिंदू तीज त्योहारों को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी में हार्ड हिंदुत्व लाईन की मंत्राणी ने एक पंथ से दो काज कर लिए. अपना जो मजबूत वोट बैंक है वो भी साध लिया. और चुनाव से पहले एक मुद्दे को गर्माकर सियासत भी भरपूर कर ली.


वैधानिक चेतावनी: कृपया ध्यान दें, इस सेग्मेंट में किसी भी नेता और अधिकारी के निजी जीवन से कोई लेना देना नहीं है, यह आर्टिकल मध्य प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं की गॉसिप्स है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips)

भोपाल। एमपी में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपावली के एक दिन पहले नरक चौदस के दिन नियम से श्मशान घाट जाते हैं. वहां एक दिया लगाते हैं. ये उनका कई बरसों का नियम है. अब आपका ये सवाल जायज है कि, इसका प्रयोजन क्या है. तो कहा ये जाता है कि ये दीपक नेताजी अपने पार्टी परिवार के पुरखों के सम्मान में उनकी याद में जलाते हैं. हर साल एक दिया उनकी याद का लगाया जाता है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips) (Bhopal bureaucracy gossips) (Mp politicians bureaucrats whispers).

बीजेपी में बदला सीन: जिस दौर में वो प्रदेश बजेपी के अध्यक्ष बनें थे उसके बाद पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं ने भी इसे परिपाटी मानकर आगे बढ़ाया. अब भी सुना है नेताजी अपने समर्थकों को ये याद दिलाते हैं और ऐसा करने की प्रेरणा देते हैं. पर अब बीजेपी में जिस तरह से सीन बदला है. चुटकी लेने वाले लोग ये भी कहते हैं कि जब बीजेपी में मार्गदर्शक मंडल की भेंट चढ़े पार्टी के जीवित नेताओं की खैर खबर लेने कार्यकर्ताओं को फुर्सत नहीं, तो पुरखों की याद कहां से होगी.

यात्रा के पहले बीजेपी कर सकती है धमाके: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नवम्बर के महीने में एमपी में एंट्री लेगी और सुना ये है कि, बीजेपी इसी दौरान बड़े धमाके कर सकती है. चर्चा ये है कि बीजेपी की निगाह में कांग्रेस को जोड़ने निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी पार्टी में कितनी दरारें हैं. बीजेपी ने ये दिखाने की प्लानिंग कर ली है. सुना तो ये भी है कि, अभी से कांग्रेस के कुछ विधायकों का नेटवर्क बीजेपी से मिल भी रहा है. बस जिनका नेटवर्क पूरी तरह से जुड़ जाएगा. उनके दल बदल के एलान की टाइमिंग नवम्बर के आस पास के उन्ही दिनों में रखी जाएगी. जब राहुल गांधी एमपी में एंट्री कर चुके होंगे.

खतरे की तलवार: असल में जो विधायक बीजेपी से संपर्क साध रहे हैं ये वो विधायक हैं जिनका इस चुनाव में किनारे लगना तय है. ऐसे करीब दो दर्जन से ज्यादा विधायक हैं. पार्टी के इंटरनल सर्वे के हिसाब से जिन पर खतरे की तलवार लटक रही है. खुद कमनलनाथ ये कह चुके हैं कि, आप पार्टी को जिता पाने की स्थिति में नहीं हो लिहाजा आपका टिकट कटना तय है. तो किनारे किए जाने से पहले ये विधायक बीजेपी मे सहारे तलाश रहे हैं.

MP Political Gossips: खबरें मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों की... अध्यक्ष जी को बूस्टर डोज मिल गया क्या

त्योंहार पर मंत्री का पॉलीटिकल स्टंट: शिवराज के एक मंत्री ने कहा कि पटाखों से पर्यावरण को संकट और प्रदूषण की बातें कुछ कथित बुध्दिजीवियों की ही फैलाई हुई हैं. जो हिंदू तीज त्योहारों को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी में हार्ड हिंदुत्व लाईन की मंत्राणी ने एक पंथ से दो काज कर लिए. अपना जो मजबूत वोट बैंक है वो भी साध लिया. और चुनाव से पहले एक मुद्दे को गर्माकर सियासत भी भरपूर कर ली.


वैधानिक चेतावनी: कृपया ध्यान दें, इस सेग्मेंट में किसी भी नेता और अधिकारी के निजी जीवन से कोई लेना देना नहीं है, यह आर्टिकल मध्य प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं की गॉसिप्स है. (Andar Ki Laye Hain) (MP Political Gossips)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.