भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रहे सियासी घमासान में अब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एंदल सिंह कंसाना भी कूद पड़े हैं. एंदल सिंह कंसाना ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है कि जो भी मंत्री सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, उन सभी पर खुलकर कार्रवाई होनी चाहिए. एदल सिंह का कहना है कि अगर एक भी मंत्री पर कार्रवाई होती है, तो बाकी तमाम मंत्री चुप बैठ जाएंगे. नेताओं की बयानबाजी के कारण पार्टी की छवि खराब हो रही है.
वन मंत्री उमंग सिंघार के दिग्विजय सिंह पर लगाए गए शराब माफिया और अवैध उत्खनन के आरोपों पर एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि मैं इस बयान की घोर निंदा करता हूं. अगर उनके अंदर कोई पीड़ा थी या है, तो उन्हें पार्टी फोरम में बात रखनी चाहिए थी. एंदल सिंह कंसाना ने बयान देने वाले मंत्रियों की कैंसर के मरीज से तुलना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बयान देने वालों पर स्पेशल इंजेक्शन लगाना चाहिए और ऐसा इलाज करना चाहिए कि ये बीमारी आगे पनप ना पाए.
मंत्री गोविंद सिंह के अवैध खनन को लेकर दिए गए बयान पर कंसाना ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह झूठ बोल रहे हैं, कहीं भी अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है. इस तरह के बयान पार्टी की छवि के साथ सरकार को छवि को भी धूमिल करते हैं. इन पर रोक लगाना सीएम कमलनाथ के लिए बहुत जरूरी है.