ETV Bharat / state

18 क्वारंटाइन केंद्रों पर आनंद विभाग ने शुरू कीं मनोरंजक गतिविधियां - Quarantine

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आनंद विभाग भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान देने में जुट गया है. मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए 18 क्वारंटाइन केंद्रों में विभाग की तरफ से मनोरंजक गतिविधियां शुरू कर दी गईं हैं.

Anand Department joins Corona virus war, Start of recreational activities in bhopal
कोरोना वायरस की जंग में आनंद विभाग भी हुआ शामिल
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:27 AM IST

भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आनंद विभाग मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान देना भी विभाग ने शुरू कर दिया है. मरीजों के मनोबल को बढ़ाने के लिए आनंद विभाग की भूमिका को काफी अहम माना जा रहा है. इस विभाग के माध्यम से 18 क्वारंटाइन केंद्रों में कई तरह की मनोरंजक गतिविधियां शुरू कर दी गईं हैं.

मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन

संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों का मनोबल मजबूत बनाए रखने के लिए, प्रदेश सरकार द्वारा इन केंद्रों में जागरूकता, उत्साहवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिलों के 18 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स पर जागरूकता और मनोरंजक गतिविधियों के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. इन संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे लोग भी इन गतिविधियों के आयोजन का लुत्फ उठा रहे हैं.

Anand Department joins Corona virus war, Start of recreational activities in bhopal
मनोरंजक गतिविधियों की शुरुआत

तनाव से मिलेगी मुक्ति

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए संभावित संक्रमितों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जाता है, जहां उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जाती है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन में ऐसे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स संचालित किए जा रहे हैं. सीमित गतिविधियों और अपने परिवार से दूर रहते हुए कई दिनों तक इन सेंटर्स में रहने की वजह से यहां रह रहे लोगों में तनाव, चिंता और अवसाद जैसी स्थितियां बन सकती हैं. इन लोगों को तनाव से मुक्ति मिलने के साथ भावनात्मक संबल मिल सके, इसके लिए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर जागरूकता व मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.

कोरोना संक्रमण से बचाव की भी दे रहे जानकारी

इन गतिविधियों की रूपरेखा को इस तरह बनाया गया है, जिससे मनोरंजन के साथ-साथ इन गतिविधियों के जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव और शासन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी मिल सके. क्वारंटाइन में रह रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग और बरती जाने वाली अन्य सावधानियों को अपना सकें, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं.

विभिन्न खेलों और टेलीविजन से मनोरंजन

इन संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स पर केबल कनेक्शन सहित टेलीविजन सेट लगाए गए हैं, जिनमें फिल्में, गाने आदि देखकर यहां रह रहे लोग मनोरंजन कर सकते हैं. इन केंद्रों पर इंडोर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा सके, इसके लिए खेल सामग्री की किट भी दी गई हैं. ये खेल ऐसे हैं, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेला जा सकता है.

गायन आदि गतिविधियों से कर रहे मनोरंजन

संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर आर्केस्ट्रा, गायन, भजन, कठपुतली, जादू, कव्वाली, मुशायरा, मिमिक्री, हास्य कार्यक्रम जैसी मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया रहा है. सभी कार्यक्रमों का संचालन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो, इसके लिए हर सेंटर पर एक समन्वयक भी नियुक्त किया गया है.

भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आनंद विभाग मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान देना भी विभाग ने शुरू कर दिया है. मरीजों के मनोबल को बढ़ाने के लिए आनंद विभाग की भूमिका को काफी अहम माना जा रहा है. इस विभाग के माध्यम से 18 क्वारंटाइन केंद्रों में कई तरह की मनोरंजक गतिविधियां शुरू कर दी गईं हैं.

मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन

संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों का मनोबल मजबूत बनाए रखने के लिए, प्रदेश सरकार द्वारा इन केंद्रों में जागरूकता, उत्साहवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिलों के 18 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स पर जागरूकता और मनोरंजक गतिविधियों के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. इन संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे लोग भी इन गतिविधियों के आयोजन का लुत्फ उठा रहे हैं.

Anand Department joins Corona virus war, Start of recreational activities in bhopal
मनोरंजक गतिविधियों की शुरुआत

तनाव से मिलेगी मुक्ति

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए संभावित संक्रमितों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जाता है, जहां उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जाती है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन में ऐसे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स संचालित किए जा रहे हैं. सीमित गतिविधियों और अपने परिवार से दूर रहते हुए कई दिनों तक इन सेंटर्स में रहने की वजह से यहां रह रहे लोगों में तनाव, चिंता और अवसाद जैसी स्थितियां बन सकती हैं. इन लोगों को तनाव से मुक्ति मिलने के साथ भावनात्मक संबल मिल सके, इसके लिए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर जागरूकता व मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.

कोरोना संक्रमण से बचाव की भी दे रहे जानकारी

इन गतिविधियों की रूपरेखा को इस तरह बनाया गया है, जिससे मनोरंजन के साथ-साथ इन गतिविधियों के जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव और शासन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी मिल सके. क्वारंटाइन में रह रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग और बरती जाने वाली अन्य सावधानियों को अपना सकें, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं.

विभिन्न खेलों और टेलीविजन से मनोरंजन

इन संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स पर केबल कनेक्शन सहित टेलीविजन सेट लगाए गए हैं, जिनमें फिल्में, गाने आदि देखकर यहां रह रहे लोग मनोरंजन कर सकते हैं. इन केंद्रों पर इंडोर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा सके, इसके लिए खेल सामग्री की किट भी दी गई हैं. ये खेल ऐसे हैं, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेला जा सकता है.

गायन आदि गतिविधियों से कर रहे मनोरंजन

संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर आर्केस्ट्रा, गायन, भजन, कठपुतली, जादू, कव्वाली, मुशायरा, मिमिक्री, हास्य कार्यक्रम जैसी मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया रहा है. सभी कार्यक्रमों का संचालन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो, इसके लिए हर सेंटर पर एक समन्वयक भी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.