ETV Bharat / state

आपसी विवाद में बुजुर्ग पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से किया हमला, इलाज जारी - Attack on elderly person in Najirabad

भोपाल के नजीराबाद इलाके में रविवार की शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

bhopal
bhopal
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:52 PM IST

भोपाल। नजीराबाद इलाके में रविवार की शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उनके बीच घर के सामने से निकलने की बात को लेकर विवाद चल रहा है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसी मामले में आरोपी की शिकायत पर बुजुर्ग और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक ग्राम बिलखो निवासी जमुना प्रसाद अहिरवार (74) और उनके पड़ोसी रेवाराम अहिरवार का घर के सामने से निकलने को लेकर विवाद चल रहा है. रेवाराम अपने घर के सामने से जमुनाप्रसाद और उनके परिवार को नहीं निकलने देना चाहता है. इसी बात को लेकर रविवार की शाम रेवाराम और जमुनाप्रसाद का विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर रेवाराम अहिरवार और उनके रिश्तेदारों दीवान सिंह, हल्के अहिरवार और बटनलाल ने डंडे व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जमुनाप्रसाद के सिर में गंभीर चोट आई, उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने जमुनाप्रसाद के बेटे रूपसिंह की रिपोर्ट पर रेवाराम, दीवान, हल्के और बटनलाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इधर रेवाराम की शिकायत पर जमुना प्रसाद, शैतान सिंह, काशीराम और खचौड़ा के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

भोपाल। नजीराबाद इलाके में रविवार की शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उनके बीच घर के सामने से निकलने की बात को लेकर विवाद चल रहा है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसी मामले में आरोपी की शिकायत पर बुजुर्ग और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक ग्राम बिलखो निवासी जमुना प्रसाद अहिरवार (74) और उनके पड़ोसी रेवाराम अहिरवार का घर के सामने से निकलने को लेकर विवाद चल रहा है. रेवाराम अपने घर के सामने से जमुनाप्रसाद और उनके परिवार को नहीं निकलने देना चाहता है. इसी बात को लेकर रविवार की शाम रेवाराम और जमुनाप्रसाद का विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर रेवाराम अहिरवार और उनके रिश्तेदारों दीवान सिंह, हल्के अहिरवार और बटनलाल ने डंडे व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जमुनाप्रसाद के सिर में गंभीर चोट आई, उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने जमुनाप्रसाद के बेटे रूपसिंह की रिपोर्ट पर रेवाराम, दीवान, हल्के और बटनलाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इधर रेवाराम की शिकायत पर जमुना प्रसाद, शैतान सिंह, काशीराम और खचौड़ा के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.