भोपाल। राज्यसभा में बीजेपी से निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के विधायकों और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. सिंधिया कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भोपाल नहीं पहुंच सके थे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया है.
-
मप्र से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी @BJP4India के सम्मानीय विधायकों एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार। pic.twitter.com/mIA8Q6jPIR
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मप्र से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी @BJP4India के सम्मानीय विधायकों एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार। pic.twitter.com/mIA8Q6jPIR
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 19, 2020मप्र से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी @BJP4India के सम्मानीय विधायकों एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार। pic.twitter.com/mIA8Q6jPIR
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 19, 2020
इसके साथ ही सिंधिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मिलकर मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए काम करने का संकल्प व्यक्त किया है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार मानते हुए कहा है कि, कोरोना संक्रमित होने के चलते वो नहीं आ सके हैं. लेकिन जल्द ही उनके बीच होंगे.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायकों एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि, 'आपने मुझे मेरे गृह प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुनकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए पूरी जिम्मेदारी निभाऊंगा'. साथ ही कहा कि, मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं.