भोपाल। भोपाल की ऐतिहासिक जीत के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इसे जनता की जीत बताई है. अपनी जीत पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है. उनका कहना है कि जनता ने जो विश्वास बीजेपी पर जताया है, यह उसकी जीत है. साथ ही प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का जो विजन है, वह पूरा होगा और देश व भोपाल आगे बढ़ेगा. यह जीत राष्ट्रवाद की जीत भी है.
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सुबह से ही मतगणना स्थल पर ही बैठी थीं और पल-पल की अपडेट ले रही थीं. दिग्विजय सिंह के मतगणना स्थल से जाने के कुछ देर बाद साध्वी प्रज्ञा भी यहां से रवाना हो गईं. जीत की खुशी उनके चेहरे पर इस दौरान साफ नजर आ रही थी.
बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 3 लाख वोटों से जीत हासिल की है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह उनके सामने चुनावी मैदान में थे.