ETV Bharat / state

हमारे आरोप पत्र के बाद एक भी सीट जीतने लायक नहीं रह जाएगी बीजेपी: कांग्रेस - आरोप पत्र

घोषणा पत्रों के लेकर भी मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल बनी रहती है, एक ओर कांग्रेस के वचन पत्र को बीजेपी ने निशाना बनाया तो अब बीजेपी के संकल्प पत्र के खिलाफ कांग्रेस आरोप पत्र लेकर आएगी.

mp congress
कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 3:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने हर विधानसभा के लिए वचन पत्र जारी किए थे. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने भी हर विधानसभा के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा के संकल्प पत्र के जवाब में कांग्रेस आज एक आरोप पत्र जारी करने जा रही है. इस आरोप पत्र में भाजपा की पिछली 15 साल की सरकार और मौजूदा 7 माह की सरकार के घोटालों और गड़बड़ियों का लेखा-जोखा रहेगा.

कांग्रेस लाएगी आरोप पत्र
बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस का आरोप पत्र

दरअसल, बीजेपी में आज ही 28 विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है और इस संकल्प पत्र में उन्होंने कई लोक लुभावन वादे किए हैं. बीजेपी के संकल्प पत्र के विरोध में कांग्रेस आरोप पत्र जारी करने जा रही है. इस आरोप पत्र में शिवराज सरकार के 15 साल के घोटाले और गड़बड़ियों की जानकारी रहेगी, तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने के बाद 7 मार्च से चल रही शिवराज सरकार की गड़बड़ियों का भी खुलासा किया जाएगा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आरोप पत्र का विमोचन करेंगे.

पढ़ेंः कमलनाथ का कार्यकर्ताओं को संदेश, बीजेपी नोटों की सरकार

बीजेपी की छल कपट की राजनीति को उजागर करेगा आरोप पत्र- अब्बास

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज का कहना है कि भाजपा का संकल्प पत्र घोषणा पत्र हो या फिर दृष्टि पत्र हो इनका हर पत्र झूठ का पुलिंदा होता है. इसी को हमारा आरोप पत्र सामने लाएगा, हमारे आरोप पत्र से साबित हो जाएगा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश को 15 साल में ठगा था और 7 माह में भी ठगा है. आरोपों की लंबी सूची है, जो बीजेपी ने छल कपट की राजनीति और छल कपट से सत्ता चलाई है. उसको सच साबित करने के लिए ही हम आज आरोप पत्र जारी करेंगे, और इसके बाद बीजेपी एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं रहेगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने हर विधानसभा के लिए वचन पत्र जारी किए थे. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने भी हर विधानसभा के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा के संकल्प पत्र के जवाब में कांग्रेस आज एक आरोप पत्र जारी करने जा रही है. इस आरोप पत्र में भाजपा की पिछली 15 साल की सरकार और मौजूदा 7 माह की सरकार के घोटालों और गड़बड़ियों का लेखा-जोखा रहेगा.

कांग्रेस लाएगी आरोप पत्र
बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस का आरोप पत्र

दरअसल, बीजेपी में आज ही 28 विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है और इस संकल्प पत्र में उन्होंने कई लोक लुभावन वादे किए हैं. बीजेपी के संकल्प पत्र के विरोध में कांग्रेस आरोप पत्र जारी करने जा रही है. इस आरोप पत्र में शिवराज सरकार के 15 साल के घोटाले और गड़बड़ियों की जानकारी रहेगी, तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने के बाद 7 मार्च से चल रही शिवराज सरकार की गड़बड़ियों का भी खुलासा किया जाएगा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आरोप पत्र का विमोचन करेंगे.

पढ़ेंः कमलनाथ का कार्यकर्ताओं को संदेश, बीजेपी नोटों की सरकार

बीजेपी की छल कपट की राजनीति को उजागर करेगा आरोप पत्र- अब्बास

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज का कहना है कि भाजपा का संकल्प पत्र घोषणा पत्र हो या फिर दृष्टि पत्र हो इनका हर पत्र झूठ का पुलिंदा होता है. इसी को हमारा आरोप पत्र सामने लाएगा, हमारे आरोप पत्र से साबित हो जाएगा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश को 15 साल में ठगा था और 7 माह में भी ठगा है. आरोपों की लंबी सूची है, जो बीजेपी ने छल कपट की राजनीति और छल कपट से सत्ता चलाई है. उसको सच साबित करने के लिए ही हम आज आरोप पत्र जारी करेंगे, और इसके बाद बीजेपी एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं रहेगी.

Last Updated : Oct 28, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.