भोपाल। राम मंदिर निर्माण को लेकर आज पूरे देश में खुशी की लहर दिखाई दे रही है. आज के दिन को देश में त्योहार के रूप में मानाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य मंदिर की शिला रखी है. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में मध्य प्रदेश जिला अभिभाषक संघ ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी हैं. जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारी देवेंद्र रावत के मुताबिक सालों के संघर्ष के बाद यह मौका आया है.
मंदिर निर्माण का सपना कई पीढ़ियों ने देखा था. राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर के लिए करीब 500 सालों तक संघर्ष किया गया. इन तमाम संघर्षों और माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया है. इस अवसर पर भोपाल अधिवक्ता संघ द्वारा कोर्ट परिसर में मिठाई बांटी गई और मंदिर निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी गई है.