भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दवाइयों के नाम पर मरीजों के साथ ऑनलाइन ठगी कि शिकायतें भी बढ़ गई हैं. इसके बाद राज्य साइबर पुलिस ने प्रदेश के नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. कोरोना महामारी का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी कई प्रकार से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन ठगी कर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं.
दवाइयों और कोरोना के मरीजों के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी
कोरोना महामारी के नाम पर भी ठगी की शिकायतें को देखते हुए राज्य साइबर सेल ने पूरे प्रदेश के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अपराधी कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाइयां, इंजेक्शन की तत्काल उपलब्धता करने वाली संस्था का होने का दावा करते हैं.उस नंबर पर बात करने पर दवाइयां और इंजेक्शन देने के बदले एडवांस राशि मांगकर धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं. बैंक खाते की जानकारी मांगकर पैसे की मांग करते हैं.
कलेक्टर के नाम से जालसाजों ने बनाई फेक ID, मांगे रुपए
अनजान कॉल से रहे सावधान
किसी भी अनजान आदमी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर ना करें. ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें. सर्च और सोशल मीडिया के माध्यमों से ऑक्सीजन, लॉजिस्टिक दवाई इंजेक्शन के लिए सर्च करने पर दिखाई देने वाले किसी भी नंबर पर विश्वास ना करें.