भोपाल। जैसे-जैसे अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू होती जा रही है. वैसे- वैसे हर संस्थान और शैक्षणिक संस्थानों को भी खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश में स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 30 जून तक निर्धारित की गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) किए जाएंगे. वहीं खोलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा. स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने जो निर्देश जारी किए हैं.
शहीद साधु-संतों का स्मारक बनाने की मांग हुई तेज, संतों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
राज्य के जिलों में कोविड की दर में कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) के प्रतिबंधों के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. निजी स्कूलों में भी क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी, लेकिन स्टाफ और शिक्षकों को बुलाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने निजी स्कूल प्रबंधन (private school management) पर ही छोड़ दिया है. मध्यप्रदेश में पहली से 12वीं तक के 1 करोड़ 20 लाख बच्चे हैं. उनके भविष्य से जुड़ा हुआ मामला है.
यह निर्देश दिए
- सभी सरकारी स्कूलों में 30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया.
- निजी स्कूल इसको लेकर स्वयं निर्णय ले.
- नियमित कक्षाएं नहीं होंगी सभी स्कूलों में.
- केवल ऑनलाइन क्लास ही रहेगी.
- सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति 100% रहेगी.