भोपाल। कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं. संकट की इस घड़ी में कई लोग ऐसे भी हैं जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे लोगों को खाना खाने की दिक्कत ना हो. जिसे देखते हुए राजधानी भोपाल के जिला प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं यदि कोई व्यक्ति सरकार को सहयोग करना चाहता है तो उसके लिए भी कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां आप कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.
भोपाल में रह रहे गरीब, मजदूर सहित अन्य लोगों को भोजन की दिक्कत ना हो. इसके लिए जिला प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र के आधार पर भोजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 9754 340 881, 94 25302537 भोपाल दक्षिण पश्चिम के लिए 917 986 00 66, 8085 11 7 003 मध्य भोपाल के लिए 94 25010 253, 94065 6439 2, 9826121678 नरेला क्षेत्र के लिए 79 0938 5020 ये जारी किया गया है.
आप भोपाल के किसी भी इलाके में हों इन नंबरों पर कॉल कर भोजन मंगा सकते हैं. आपके बताए लोकेशन पर समय पर खाना प्रशासन द्वारा पहुंचा दिया जाएगा. वहीं प्रशासन ने एक नंबर और जारी किया है अगर कोई कोरोना वायरस की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करना चाहता हो तो कोरोना कंट्रोल रूम 0755-270 420 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकता है.