भोपाल। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी में भी ये विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसके मद्देनजर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रहने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है. वहीं सोशल मीडिया को लेकर भी एक गाइडलाइन जारी की गई है.
भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी पोस्ट ना डालें. जिससे समाज में नफरत पैदा हो. किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट नहीं होना चाहिए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कलेक्टर ने जानकारी दी कि अब भोपाल में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की परमिशन नहीं दी जाएगी. इसके बावजूद जो लोग प्रदर्शन करेंगे, उन्हें धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा.