भोपाल। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी के चलते आमजन परेशान हैं. इसी बीच कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए कुछ भ्रामक जानकारी भी शेयर कर रहे हैं. इसको देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मंगलवार को जिले में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही कोरोना को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों को अलर्ट भी किया है.
नरसिंहपुर में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 14 संक्रमितों की मौत
राजधानी में भ्रामक जानकारियों का बाजार गर्म
कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर लोग वैसे भी काफी परेशान है, इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग बिना जांचे परखे कोई भी भ्रामक जानकारी या खबर पुराने वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिसके कारण शहर में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत पूरे भोपाल जिले में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक खबर जिनके तथ्यों की पुष्टि ना की गई हो शेयर न करने के लिए कहा गया है.