ETV Bharat / state

फुल्की खाने लगे पुलिसकर्मी, आरोपी ने रेता अपना गला - bhopal news

भोपाल में एक चोर ने तीन पुलिसकर्मियों के सामने चाकू लेकर अपना गला रेत लिया. आरोपी ने इस वारदात को उस वक्त को अंजाम दिया, जब अधिकारी एक दुकान पर फुल्की खाने लगे.

accused stole his throat
आरोपी ने रेता अपना गला
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:34 PM IST

भोपाल। हबीबगंज थाना के पुलिसकर्मी आरक्षक धर्मेंद्र धाकड़, आरक्षक केशव बघेल और सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा बुधवार को बदमाश सूरज यादव के साथ थे. पुलिसकर्मी आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर रहे थे. इस दौरान जब वे टीटी नगर पहुंचे और एक दुकान पर फुल्की खाने लगे तो चोर ने कुल्फी वाले से चाकू लेकर अपना गला रेत लिया. चौकाने वाली बात ये है कि उस वक्त आरोपी के हाथों में हथकड़ी थी.

पुलिस अधिकारी

हॉस्पिटल में भर्ती आरोपी

जानकारी के मुताबिक बुधवारा से लौटते समय टीटी नगर थाना क्षेत्र के जवाहर चौक हनुमान मंदिर के पास फुल्की खाने के फेर में बदमाश ने फुल्की वाले का चाकू उठाकर खुद की गर्दन पर मार लिया. चाकू मारने के बाद जमीन पर सिर पटकने लगा, बमुश्किल बदमाश पर काबू पाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

माल बरामदगी करने गए थे उस दौरान हुई घटना

पंचशील नगर निवासी बदमाश सूरज यादव को हबीबगंज पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. बदमाश से कुछ माल बरामद हो गया था. कुछ सामान की बरामदगी करने के दौरान हुई ये घटना हुई है.

भोपाल। हबीबगंज थाना के पुलिसकर्मी आरक्षक धर्मेंद्र धाकड़, आरक्षक केशव बघेल और सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा बुधवार को बदमाश सूरज यादव के साथ थे. पुलिसकर्मी आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर रहे थे. इस दौरान जब वे टीटी नगर पहुंचे और एक दुकान पर फुल्की खाने लगे तो चोर ने कुल्फी वाले से चाकू लेकर अपना गला रेत लिया. चौकाने वाली बात ये है कि उस वक्त आरोपी के हाथों में हथकड़ी थी.

पुलिस अधिकारी

हॉस्पिटल में भर्ती आरोपी

जानकारी के मुताबिक बुधवारा से लौटते समय टीटी नगर थाना क्षेत्र के जवाहर चौक हनुमान मंदिर के पास फुल्की खाने के फेर में बदमाश ने फुल्की वाले का चाकू उठाकर खुद की गर्दन पर मार लिया. चाकू मारने के बाद जमीन पर सिर पटकने लगा, बमुश्किल बदमाश पर काबू पाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

माल बरामदगी करने गए थे उस दौरान हुई घटना

पंचशील नगर निवासी बदमाश सूरज यादव को हबीबगंज पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. बदमाश से कुछ माल बरामद हो गया था. कुछ सामान की बरामदगी करने के दौरान हुई ये घटना हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.