भोपाल। शहर में बेटी के साथ रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को अशोका गार्डन पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 2019 में मामला दर्ज हुआ था, तब से ही आरोपी फरार था.
मामला नवंबर 2019 का है जब आरोपी ने अपनी ही बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ करीब तीन बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जब बेटी ने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई, तो थाने में रिपोर्ट में दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के ऊपर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया था. जिसके बाद उसे बिहार के भागलपुर से पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद थाने में आरोपी की पत्नी ने खुलेआम उसकी पिटाई कर दी.
वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि आरोपी मूलत भागलपुर का ही रहने वाला है. जब से मामला कायम हुआ था, तब से ही फरार था.