ETV Bharat / state

कई जिलों में खेतों में पाली हॉउस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी, इनामी बदमाश गिरफ्तार - poly house accused arrested

रातीबड़ पुलिस ने प्रदेश के कई जिलो में खेतों में पालीहॉउस बनाने के नाम पर ग्रामीणों से धोखाधड़ी, करोड़ों की ठगी करने वाले इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

name of building a poly house, a fraudster from the villagers who fraudulently arrested
पाली हाउस बनाने के नाम पर, ग्रामीणों से धोखाधड़ी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:04 AM IST

भोपाल। शहर में एडीजी, आईजी भोपाल उपेन्द्र जैन, डीआईजी इरशाद वली ने लोगों को ठगने वाले बदमाशों, ईनामी फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए हैं. उक्त आदेश का पालन करते हुए थाना रातीबड़ पुलिस ने आरोपी भारत पटेल की सरवर स्थित कृषि भूमि, रातीबड क्षेत्र में भरत पटेल के लगाए गए पॉली हाउस मालिकों से भी चर्चा की. आरोपी ने नए पाली हाउस बनाने के नाम पर फिर से ठगी की, जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी के मूवमेंट पर सतत निगाह रखी गई, जिसके परिणास्वरुप मुखबिर की सूचना पर आरोपी भारत पटेल पिता राम खिलावन पटेल को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 279/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

वहीं जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, वह भोले भाले ग्रामीणों को जमीन के उपर पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक व उद्घान विभाग से लोन लेकर किसानों का कुछ पैसा कम करके शेष पैसा अपने उपयोग में ले लेता था.

इस तरह से बेवकूफ बनाकर आरोपी भारत पटेल ने कई लोगों के साथ ठगी की है. वहीं आरोपी पर थाना कुंभराज- गुना, माधवनगर-उज्जैन, मक्सी -शाजापुर, तलेन-राजगढ़ , नजीराबाद- भोपाल ,रातीबड-भोपाल में धोखाधडी ,अवैध हथियार जैसे मामले दर्ज हैं.

बता दें उक्त विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी पर इनाम घोषित किया है, अभी तक 20 हजार रुपये की अन्य जिलों से ईनामी होने की जानकारी प्राप्त हुई है. वहीं आरोपी के पकडे़ जाने के बाद अन्य प्रकरण भी सामने आने की संभावना है, आरोपी ने उक्त प्रकरणों में 3 से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. वहीं आरोपी के फरार रहने की अवधि में निवास करने के स्थान, आय के स्त्रोत की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है.

भोपाल। शहर में एडीजी, आईजी भोपाल उपेन्द्र जैन, डीआईजी इरशाद वली ने लोगों को ठगने वाले बदमाशों, ईनामी फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए हैं. उक्त आदेश का पालन करते हुए थाना रातीबड़ पुलिस ने आरोपी भारत पटेल की सरवर स्थित कृषि भूमि, रातीबड क्षेत्र में भरत पटेल के लगाए गए पॉली हाउस मालिकों से भी चर्चा की. आरोपी ने नए पाली हाउस बनाने के नाम पर फिर से ठगी की, जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी के मूवमेंट पर सतत निगाह रखी गई, जिसके परिणास्वरुप मुखबिर की सूचना पर आरोपी भारत पटेल पिता राम खिलावन पटेल को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 279/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

वहीं जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, वह भोले भाले ग्रामीणों को जमीन के उपर पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक व उद्घान विभाग से लोन लेकर किसानों का कुछ पैसा कम करके शेष पैसा अपने उपयोग में ले लेता था.

इस तरह से बेवकूफ बनाकर आरोपी भारत पटेल ने कई लोगों के साथ ठगी की है. वहीं आरोपी पर थाना कुंभराज- गुना, माधवनगर-उज्जैन, मक्सी -शाजापुर, तलेन-राजगढ़ , नजीराबाद- भोपाल ,रातीबड-भोपाल में धोखाधडी ,अवैध हथियार जैसे मामले दर्ज हैं.

बता दें उक्त विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी पर इनाम घोषित किया है, अभी तक 20 हजार रुपये की अन्य जिलों से ईनामी होने की जानकारी प्राप्त हुई है. वहीं आरोपी के पकडे़ जाने के बाद अन्य प्रकरण भी सामने आने की संभावना है, आरोपी ने उक्त प्रकरणों में 3 से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. वहीं आरोपी के फरार रहने की अवधि में निवास करने के स्थान, आय के स्त्रोत की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.