भोपाल। कांग्रेस समर्थक अभिषेक मिश्रा ने अपनी xम को लेकर कई सवाल उठाए हैं. अभिषेक मिश्रा का कहना है कि मुझे गलत तरीके से भोपाल से गिरफ्तार किया गया था और 7 दिन जेल में रखा गया. ईनाडु इंडिया से खास बातचीत में बताया कि सोशल मीडिया पर प्रकाशित जिस पोस्ट को लेकर मेरी गिरफ्तारी की गई थी, वह डेढ़ साल पुराना था.
अभिषेक मिश्रा का कहना है कि डेढ़ साल पुराने पोस्ट से कैसे किसी की धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं, यह मुझे दिल्ली पुलिस बताए. साथ ही अभिषेक मिश्रा ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी से पहले मध्यप्रदेश पुलिस को जानकारी नहीं दी गई ना ही मजिस्ट्रेट को जानकारी दी गई. सीधे मुझे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनका कहना है कि आखिर चुनाव के कुछ वक्त पहले ही क्यों मेरी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के नेता मुझसे डरे हुए हैं. इसके साथ ही अपनी गिरफ्तारी का आरोप बीजेपी नेताओं पर लगाया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस को बिना जानकारी दिए अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था. अभिषेक मिश्रा पर आरोप था कि उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी की है. दिल्ली पुलिस की इस गिरफ्तारी के बाद काफी सियासी हंगामा हुआ था और कांग्रेस ने उसको लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए थे.