भोपाल। गांधी जी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक का मंचन क्रिएटिव थिएटर ट्रस्ट वाराणसी ने किया, नाटक का निर्देशन मिथिलेश दुबे ने किया.
मंचन में कठपुतली के माध्यम से बच्चों को समझाया गया कि, एक सामान्य सा बच्चा जिसकी कद काठी एकदम सामान्य थी, भाषण भी सामान्य था, फिर भी वह एक महान व्यक्ति कैसे बन गया.
उन्होंने अपना जीवन मानवीय मूल्यों पर आधारित किया, कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सत्य और अहिंसा के मार्ग से नहीं हटे.